ICC ने पाकिस्तान को दिया बहुत बड़ा झटका, शिकायत करते थक जाएगा फिर भी नहीं होगी सुनवाई

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार आईसीसी पर निशाना साध रहा है. समापन समारोह में पीसीबी के किसी अधिकारी को मंच पर जगह नहीं मिली, फिर पीसीबी ने इसकी शिकायत की है.

By AmleshNandan Sinha | March 11, 2025 10:37 PM
an image

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह के दौरान कथित उपेक्षा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण मिलने की संभावना नहीं है. भारत ने रविवार को खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता. यह विवाद तब शुरू हुआ जब पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट निदेशक सुमैर अहमद को फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मंच पर नहीं बुलाया गया. इस मामले पर पीसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘हमने आईसीसी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि जो कुछ हुआ वह हमें स्वीकार्य नहीं है.’

पीसीबी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देगा आईसीसी

अब आईसीसी सूत्रों के अनुसार पीसीबी को कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया जाएगा. आईसीसी सूत्र ने कहा, ‘अगर पीसीबी के अधिकारी देखें तो आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस भी मंच पर मौजूद नहीं थे. इसका कारण प्रोटोकॉल है.’ सूत्र ने कहा, ‘सुमैर अहमद पीसीबी के कर्मचारी हैं, पदाधिकारी नहीं. कृपया यह भी देखें कि टूर्नामेंट निदेशक प्रस्तुति के लिए कब मंच पर थे? हम एक उदाहरण दे सकते हैं. आईसीसी के संचालन और संचार के नए प्रमुख गौरव सक्सेना एक समय दुबई में एशिया कप के टूर्नामेंट निदेशक थे. क्या वह समापन समारोह के लिए मंच पर मौजूद थे.’

आईसीसी से माफी की मांग कर रहा पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद जैकेट और मैच अधिकारियों को पदक प्रदान किए जबकि आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और विजेताओं को पदक दिए. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर ट्वोज भी मंच पर मौजूद थे. पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘फाइनल मैच के बाद प्रस्तुतिकरण के लिए हमारे सीओओ और टूर्नामेंट निदेशक को मंच पर नहीं बुलाने के लिए जो कारण बताए जा रहे हैं, वे हमारे लिए कोई मायने नहीं रखते. हम औपचारिक स्पष्टीकरण या माफी का इंतजार कर रहे हैं.’

पीसीबी अलाप रहा अलग ही राग

अधिकारी ने कहा, ‘हम मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की भूमिका के प्रति इस घोर उपेक्षा से स्तब्ध हैं.’ उन्होंने कहा कि पीसीबी ने पुरस्कार वितरण समारोह के लिए दुबई में सुमैर अहमद की मौजूदगी के बारे में आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया था और उन्होंने भारत की जीत के बाद जय शाह और बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी. अधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्टीकरण देना कि आईसीसी केवल सीईओ, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सचिवों को ही समारोह के लिए आमंत्रित करता है, बिलकुल अतार्किक है.’
यह खबर पीटीआई भाषा से ली गई है.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा को देखने मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़े फैंस, भीड़ में फंसे तो पुलिस ने निकाला

न्यूजीलैंड की हार से क्यों दुखी हैं विराट कोहली, किस दोस्त को याद कर हुए उदास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version