Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश पर आसान जीत जरूर दर्ज की, लेकिन फील्डिंग में जो कुछ चूक हुए, वहीं बड़ी टीमों के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप में एक आसान कैच टपकाया और अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए. उसके बाद हार्दिक पांड्या के हाथों से भी एक आसान कैच छिटक गई. एक समय 35 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुके बांग्लादेश ने मौके का फायदा उठाया और 228 रन बना डाले. फिर भी टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सर्वश्रेष्ठ फील्डर का मेडल विकेटकीपर केएल राहुल को दिया.
रोहित ने जेकर का और हार्दिक ने हृदोय का कैच छोड़ा
रोहित ने जेकर का कैच छोड़ा और हार्दिक ने तौहीद हृदोय का कैच टपकाया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 187 रनों की बड़ी साझेदारी की, जो छठे विकेट के लिए बांग्लादेश की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. हृदोय ने बाद में शतक भी जड़ा, जो उनका करियर का पहला वनडे शतक था. कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने डीप में एक बेहतरीन कैच लेकर अच्छी तरह से सेट हो चुके जैकर को आउट किया.
केएल राहुल ने विकेट के पीछे पकड़े बेहतरीन कैच
केएल राहुल ने मुशफिकुर रहीम को गोल्डन डक पर आउट करके एक बेहतरीन कैच लपका. अंत में, पांच विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने भी आखिरी विकेट के लिए एक मुश्किल कैच लपका. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत में शमी ने कहा, ‘हमारे फील्डिंग कोच को देखिए, वह बहुत व्यस्त दिख रहे हैं. मुझे पता है कि कौन जीत रहा है. कैच तो मेरा भी अच्छा था यार.’
राहुल ने जीता बेस्ट फील्डिंग का मेडल
दिलीप ने दावेदारों की सूची पढ़ते हुए सबसे पहले विराट कोहली का नाम लिया और फिर राहुल का नाम लिया. दिलीप ने उसके बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि वह स्टंप के पीछे बहुत ही निरंतर रहे हैं. यह कभी भी आसान नहीं होता क्योंकि नई गेंद के साथ, बाईं ओर गोता लगाते हुए इसे पकड़ना मुश्किल होता है. केएल राहुल ने समय के महत्वपूर्ण मोड़ पर कैच लिया.’ इसके बाद राहुल को विजेता घोषित किया गया.