Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस मैच में खेलेंगे या नहीं, यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी चोट के बाद से ही उनकी फिटनेस को लेकर चिंता जताई जा रही थी. विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को नहीं लगता कि चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बावजूद भारतीय टीम विजयी संयोजन में कोई बदलाव करेगी. भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत के साथ नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है, जबकि उसे न्यूजीलैंड से रविवार को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है.
दुबई में 2021 टी20 विश्व कप के दौरान भारत पाकिस्तान से दस विकेट से हार गया था और फिर न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था. इस संदर्भ में जब राहुल से पूछा गया कि क्या टीम अब अपने प्रदर्शन से खुश है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह से नहीं सोचा है. राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इन बातों का उस समय असर पड़ा था. 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिए सुखद समय नहीं था. हमने इससे सीखा है और पिछले दो-तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि अतीत में क्या हुआ या क्या अच्छा है और क्या बुरा. हम वर्तमान में जी रहे हैं. टीम में हर कोई इत्मीनान से है और संतुलित है. हर कोई अगले मैच के बारे में सोच रहा है, सेमीफाइनल के बारे में नहीं. हम मैच दर मैच सोच रहे हैं.”
प्रभात खबर प्रीमयम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
रोहित की फिटनेस पर कोच का बयान
इसी बीच टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की स्थिति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “रोहित अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. वह अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं और थोड़ी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. इस तरह की चोटें उन्हें पहले भी लग चुकी हैं, और वह जानते हैं कि इसे कैसे प्रबंधित करना है.” डोशेट के बयान से संकेत मिलता है कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
टीम संयोजन में बदलाव की संभावना?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. क्या उन्हें आखिरी लीग मैच में मौका दिया जा सकता है? इस सवाल पर राहुल ने कहा, “मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा. मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं.” उन्होंने आगे कहा, “हमें सेमीफाइनल से पहले एक ही दिन का ब्रेक मिला है. अभी छह दिन का ब्रेक है और हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले. यह मेरा विचार है लेकिन पता नहीं. कल शायद कुछ और हो.”
न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता
राहुल ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड टीम को कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता, जिसने हाल ही में भारत को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हराया है. इससे पहले, टी20 विश्व कप 2021 में भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी. राहुल ने कहा, “यह मेरी पहली चैम्पियंस ट्रॉफी है और मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत जल्दी होता है. यह विश्व कप की तरह नहीं है कि धीमी शुरुआत करने पर भी वापसी का मौका है. इसमें शुरू से ही अच्छा खेलना होता है. किसी मैच को आसान या किसी टीम को कमतर नहीं कहा जा सकता. न्यूजीलैंड हमेशा से बेहद मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम रही है.”
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का पिछला प्रदर्शन
रोहित शर्मा का पिछला प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था. वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म में नजर आए थे, जहां न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया और टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती दो मैचों में भी रोहित का प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 15 गेंदों में 20 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान वह वनडे में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज ओपनर भी बन गए.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा