चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास
Champions Trophy: बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ ने भी संन्यास ले लिया है.
By AmleshNandan Sinha | March 6, 2025 3:28 AM
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका है. इसके ठीक बाद बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान के खराब अंत के बाद वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है. मुशफिकुर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ ‘चुनौतीपूर्ण सप्ताह’ से गुजरने के बाद यह निर्णय लिया.
सोशल मीडिया पर मुशफिकुर ने किया संन्यास का ऐलान
मुशफिकुर रहीम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘मैं आज से वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. हर चीज के लिए अल्लाहु अकबर. भले ही हमारी उपलब्धियां वैश्विक स्तर पर सीमित रही हों, लेकिन एक बात तो तय है, जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100 फीसदी से अधिक दिया.’ मुशफिकुर बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और देश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से भी एक हैं. मुशफिकुर ने अगस्त 2006 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के पांचवें वनडे मैच के दौरान वनडे में डेब्यू किया था.
मुशफिकुर ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है. कुरान में अल्लाह कहते हैं: ‘वा तुइज्जु मन ताशा, वा तुझिलु मन ताशा’ (वह जिसे चाहता है सम्मान देता है और जिसे चाहता है अपमानित करता है). सर्वशक्तिमान अल्लाह हमें क्षमा करे और सभी को नेक ईमान प्रदान करे. अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेला है.’
7,795 वनडे रनों के साथ किया करियर का अंत
उन्हें बल्लेबाजी करने या विकेटकीपिंग का अपना प्रभावशाली कौशल दिखाने का अवसर नहीं मिला, लेकिन यह बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में उनका पहला कदम था. उन्नीस साल बाद, मुशफिकुर ने अपना वनडे करियर 274 मैचों में 36.42 की औसत से 7,795 रन के साथ समाप्त किया है, जिसमें नौ शतक और 49 अर्द्धशतक शामिल हैं. मुशफिकुर ने बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल के 8,357 रनों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने उतार-चढ़ाव भरे सफर का अंत किया. उन्होंने विकेटकीपर के रूप में अपने कर्तव्यों को शानदार ढंग से निभाया, जो उनके 243 कैच और 56 स्टंपिंग में झलकता है.
आखिरी मुकाबले में नहीं मिला प्रदर्शन दिखाने का मौका
बांग्लादेश के लिए अपने आखिरी मैच में अनुभवी स्टार ने अपने अभियान की शुरुआत अक्षर पटेल की बदौलत गोल्डन डक से की. बांग्लादेश का दूसरा ग्रुप-स्टेज गेम उनके लिए एक और भूलने वाला प्रदर्शन था. इस बार, अनुभवी माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें पछाड़ दिया और 2 (5) पर सस्ते में वापसी का टिकट कटा लिया. रावलपिंडी में लगातार बारिश ने बांग्लादेश के लिए इस प्रारूप में एक और यादगार पल जोड़ने का उनका आखिरी मौका छीन लिया, जब पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला रद्द हो गया.