Champions Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में जब से अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया है, तब से यह उनके और भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. अक्षर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला फिर से फायदेमंद साबित हुआ, जब उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 44 रन की जीत में 61 गेंदों पर 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बल्लेबाज के रूप में अक्षर ने जो सुधार दिखाया है, उससे वह मध्यक्रम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें देखना शानदार रहा है.
अक्षर को मध्यक्रम में खुलकर बल्लेबाजी करने का मिला मौका
रोहित शर्मा ने सेमी-फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यही वह चीज है जो हम अक्षर से चाहते थे. जब हमने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत की थी, तो उन्हें स्पष्ट संदेश दिया गया था कि चाहे कोई भी स्थिति हो, आप 5वें नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे. पिछले एक साल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में जिस तरह का सुधार दिखाया है, वह देखने लायक है. यहीं पर हमें लगा कि हम उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने और खुलकर खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया.’
टीम इंडिया के अहम सदस्य बन गए हैं अक्षर पटेल
रोहित ने आगे कहा, ‘वह खेल को आगे ले जाना और अपने शॉट्स खेलना पसंद करता है. कभी-कभी, जब आप मुश्किल में होते हैं, तो आप हमेशा सकारात्मक रास्ता अपनाना चाहते हैं. अक्षर के साथ, हम निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल में यह दिखाया, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी थी. उस खेल में भी हम तीन विकेट खो चुके थे और उनका इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार था और अंत में हमें एक अच्छे स्कोर तक ले गया. जब भी उसे मौका मिला है, उसने दिखाया है कि वह हमारी उम्मीद से थोड़ा ज्यादा कर सकता है. उसने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. इसलिए इस तरह के खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना हमेशा अच्छा होता है.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्षर ने मुश्किल समय में अय्यर के साथ की 98 रनों की साझेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्षर ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 98 रनों की साझेदारी की. अय्यर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. भारत को हार्दिक पांड्या की 45 गेंदों पर 45 रनों की पारी से भी मदद मिली. इससे पता चलता है कि टीम का मध्यक्रम अच्छी स्थिति में है. रोहित ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने रन बनाए और स्पिनरों ने 250 रन के बचाव में नौ विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी जीत शानदार रही.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा