IPL 2025 चेन्नई सुपरकिंग्स ने लिया बड़ा फैसला, इस धाकड़ को बनाया नया गेंदबाजी कोच

IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा बदलाव करते हुए आईपीएल 2025 के लिए नया असिस्टेंट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. इसकी जिम्मेदारी एक अनुभवी पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर को दी है.

By Anant Narayan Shukla | February 25, 2025 7:22 AM
feature

IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. पांच बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की. चेन्नई सुपर किंग्स ने ‘एक्स’ पर घोषणा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘हमारे सहायक गेंदबाजी कोच श्रीराम श्रीधरन को सलाम. चेपॉक की पिच से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कई वर्षों तक कोचिंग देने वाले श्रीधरन गर्व के साथ इस नयी यात्रा पर निकल पड़े हैं. श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच आठ वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.”

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन टीम में स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइक हसी (बल्लेबाजी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) के साथ काम करेंगे. सीएसके की स्पिन गेंदबाजी लाइनअप में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, दीपक हुड्डा और रचिन रविंद्र शामिल हैं. श्रीधरन (49 वर्ष) ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगे जो अब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में शामिल हो गए हैं. CSK appoints Sriram Sridharan new Assistant Bowling Coach.

श्रीधरन श्रीराम का कैरियर

भारत के लिए आठ वनडे मैचों में, श्रीराम ने 30.44 की औसत से नौ विकेट लिए, जिसमें 3/44 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बल्ले से, उन्होंने सात पारियों में 13.50 की औसत से 81 रन भी बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर, श्रीराम घरेलू स्तर पर काफी अनुभवी हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए प्रारूप में 13,000 से अधिक रन बनाए हैं और 200 विकेट भी लिए हैं.

कोचिंग का लंबा अनुभव

अपने क्रिकेट के दिनों के बाद, श्रीराम ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम किया. 49 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 विश्व कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तकनीकी सलाहकार के रूप में भी काम किया है. उन्होंने वनडे विश्व कप से पहले तकनीकी सलाहकार के रूप में भी काम किया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ काम किया है. 

23 मार्च- चेन्नई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK का आगाज

IPL के पिछले सीजन के दौरान, सीएसके सात जीत और सात हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पीछे पांचवें स्थान पर रही थी. वह नेट-रन-रेट के आधार पर प्लेऑफ स्थान से चूक गई थी. इस साल सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत इससे एक दिन पहले ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version