Home Badi Khabar IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अब क्या होगा, होगी घर वापसी या… बीसीसीआई ने बताया इनका भविष्य

IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अब क्या होगा, होगी घर वापसी या… बीसीसीआई ने बताया इनका भविष्य

0
IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अब क्या होगा, होगी घर वापसी या… बीसीसीआई ने बताया इनका भविष्य
Abu Dhabi: CSK player Sam Curran bowling during the first cricket match of IPL 2020 against Mumbai Indians, at Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, UAE, Saturday, Sept. 19, 2020. (PTI Photo/Sportzpics) (PTI19-09-2020_000239A)

आईपीएल 2021 खेलने भारत आये ऑस्ट्रेलियाई खिलांड़ियों के सामने सुरक्षित घर वापसी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारतीय उड़ानों पर बैन लगा दिया है. इधर खिलाड़ियों पर कोरोना के हमले के बाद आईपीएल को भी स्थगित करना पड़ा. अब आईपीएल भी नहीं रहा और ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश पर भी बैन है, वैसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने स्थिति हो गयी है कि वो भारत में रहना नहीं चाहेंगे और अपने देश लौट नहीं सकते हैं.

वैकल्पिक रास्ते से घर पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाफ

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सुरक्षित घर भेजने के अपने वादे पर कायम रहते हुए बीसीसीआई चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम करने में लगा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुसार खिलाड़ी वैकल्पिक मार्ग से अपने देश लौट सकते हैं.

बताया जा रहा है बीसीसीआई मालदीव या श्रीलंका के रास्ते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भेजने की तैयारी में है. कंगारुओं को कुछ दिन श्रीलंका और मालदीव में रुकना हो सकताा है. बीसीसीआई ने इन्हीं दो जगहों को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को घर भेजने के लिए चुना है. बीसीसीआई एक बार फिर से दोहराया कि विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित भेजने के लिए बीसीसीआई आखिरी दम पर प्रयास करता रहेगा.

Also Read: आईसीसी अवॉर्ड में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं, पाक विस्फोटक बल्लेबाजों को टक्कर दे रहा नेपाली खिलाड़ी

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गये, उसके बाद बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाया और आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया.

आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया से 14 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ले लिया हिस्सा

आईपीएल 2021 में कोचों और कमेंटेटर सहित ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी मौजूदा सीरीज में हिस्सा लिया है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version