Cricket World Cup 2023: छह विकेट से आस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया.पीएम मोदी विश्व कप का फाइनल मैच देखने आये थे, विश्व कप का एकमात्र मैच यही था, जो भारतीय टीम हार गयी. यूं इसे नैतिक विजय तो कहा ही जा सकता है. कांग्रेस कह सकती है कि पीएम मोदी ने टीम को हरा दिया और दूसरी तरफ भाजपा कह सकती है कि भारतीय टीम की इस परफारमेंस की भी तारीफ करवाने के लिए कांग्रेस के उन प्रवक्ताओं की सख्त जरुरी है, जो हमेशा ही अपने नेताओं को बेस्टतम ठहरा सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को चौके का नाकाम टाइप इंतजार ऐसे ही रहा जैसे प्राचीन काल के प्रेमी माशूका के खत का नाकाम इंतजार करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें