नयी दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सुरेश रैना द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़कर स्वदेश लौटने के फैसले पर विवाद हो गया है. टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुरेश रैना को एहसास होगा कि उन्होंने क्या गलती की है और वे वापस आना चाहेंगे.
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि आईपीएल अभी शुरू नहीं हुआ है और रैना को यह मालूम चल जायेगा कि अगर वे नहीं लौटे तो उन्हें इस सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये का नुकसान हो जायेगा. मुझे उम्मीद है कि वे वापस लौटेंगे. श्रीनिवासन ने रैना की वापसी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई बार सफलता आपके सिर चढ़ जाती है. अगर कोई व्यक्ति जाना चाहता है तो हम उसे रोक नहीं सकते. श्रीनिवासन ने कहा कि अगर कोई संतुष्ट नहीं है और जाना चाहता है तो जाये, हम उसे रोकेंगे नहीं.
श्रीनिवासन ने कहा कि सीएसके परेशानियों से जूझ रही है, कोविड का मसला अलग है, जिससे टीम परेशान है. रैना के जाने से भी टीम को नुकसान हुआ है, लेकिन धौनी ने सबकुछ संभाल लिया है. उन्होंने रैना को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. मेरा ऐसा मानना है कि उन्हें गलती का एहसास होगा. वैसे टीम इस संकट से उबर चुकी है.
Also Read: सुशांत सिंह मामले में लगातार चौथे दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी सीबीआई, बहन मीतू का बयान भी होगा दर्ज
गौरतलब है कि सुरेश रैना ने निजी कारण बताकर आईपीएल छोड़ा था. उस वक्त यह कयास लगाये गये कि उन्होंने कोरोना वायरस के कारण ऐसा किया. फिर खबर आयी कि उनके फूफा जी की हत्या हो गयी थी अब ऐसी सूचना है कि कमरे को लेकर विवाद हुआ था.
Posted By : Rajneesh Anand