CSK vs PBKS: पंजाब से हारकर चेन्नई ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार

CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 के 49 वें मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पंजाब को 191 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे पंजाब की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया. चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार थी. पंजाब से मुकाबला हारने के बावजूद चेन्नई ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चेपक में एक सीजन में सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड चेन्नई ने दर्ज कर लिया है.

By ArbindKumar Mishra | May 1, 2025 12:05 AM
an image

CSK vs PBKS: कप्तान श्रेयस अय्यर के 72 और प्रभसिमरन सिंह के 54 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने बुधवार को आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब से हारकर चेन्नई ने आईपीएल इतिहास में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. आईपीएल इतिहास में पहली बार सीएसके ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपक) में लगातार पांच मैच गंवाए.

चेपक में चेन्नई को हराकर पंजाब ने भी बनाया रिकॉर्ड

चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पंजाब किंग्स ने भी अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. चेपक में पंजाब ने चेन्नई को 5 मैचों में हराया है. मुंबई इंडियंस ने भी चेपक में चेन्नई को 5 मैचों में हराया है. तीसरे नंबर पर केकेआर की टीम है. चेपक में केकेआर ने चेन्नई को 4 मैचों में हराया है.

एक आईपीएल सीजन में चेन्नई को चेपक में मिली सबसे अधिक हार

एक आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड में सबसे अधिक बार हार का सामना करना पड़ा. 2025 में चेन्नई चेपक में अबतक 5 मैच हार चुकी है. 2008 में चेन्नई ने चेपक में 7 मैच खेले थे, जिसमें उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में भी चेन्नई को चेपक में 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

190 रन बनाकर भी हार गई चेन्नई की टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. फिर 19.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर पंजाब किंग्स ने 194 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य ने 23 रन की पारी खेली. जबकि शशांक सिंह ने 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. पंजाब की जीत में कप्तान अय्यर की बड़ी भूमिका रही. अय्यर ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली.

सैम करन की पारी गई बेकार

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक रन सैम करन ने बनाया. करन ने 47 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली. सैम करन के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए. धोनी एक बार फिर बहुत कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए.

पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने चटकाए 4 विकेट

पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए. उन्होंने हैट्रिक विकेट भी लिए. एक ही ओवर में उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल काम्बोज और नूर अहमद को आउट किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version