Home Badi Khabar CSK vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से रौंदा, केएल राहुल ने उड़ायी धोनी के गेंदबाजों की धज्जियां

CSK vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से रौंदा, केएल राहुल ने उड़ायी धोनी के गेंदबाजों की धज्जियां

0
CSK vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से रौंदा, केएल राहुल ने उड़ायी धोनी के गेंदबाजों की धज्जियां
Dubai: Punjab Kings and Chennai Super Kings players shake hands with each other during their Indian Premier League cricket match, at the Dubai International Stadium, in UAE, Thursday, Oct. 7, 2021. (PTI Photo/ Sportzpics for IPL)(PTI10_07_2021_000166B)

केएल राहुल की 42 गेंद में आठ छक्कों और सात चौके जड़ित नाबाद 98 रन की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.

जीत के लिये 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में जीत हासिल की जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास राहुल की आक्रामक पारी को रोकने का कोई तरीका नहीं था.

Also Read: IPL 2021: हर्षल पटेल ने आईपीएल में रचा इतिहास, एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

मैन ऑफ द मैच रहे राहुल ने शुरू से ही आक्रामकता बरती और सीएसके के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायीं. इस स्टाइलिश दायें हाथ के बल्लेबाज ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर मैच खत्म किया.

Also Read: HBD Deepak Chahar: टीम इंडिया के जिस क्रिकेटर को हाइट के चलते किया था रिजेक्ट, वह Dhoni की सोहबत में बना हीरो

चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके. जबकि दीपक चाहर (चार ओवर में 48 रन देकर एक विकेट), जोश हेजलवुड (तीन ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट नहीं) और ड्वेन ब्रावो (दो ओवर में 32 रन) शामिल थे.

राहुल ने चेन्नई के गेंदबाजों को जैसा चाहा वैसा शॉट लगाया. राहुल और मयंक अग्रवाल ने महज 4.3 ओवर में 46 रन जोड़ लिये थे. इसके बाद कप्तान ने शाहरूख खान (08) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये चार ओवर में 34 रन जोड़े.

सीएसके का कोई भी गेंदबाज राहुल की आकर्षक पारी को रोक नहीं पा रहा था जो अपनी टीम के नेट रन रेट को बढ़ाने के प्रयास में तेजी से रन बना रहे थे. इस आसान जीत के बावजूद पंजाब किंग्स का नेट रन रेट तालिका में चौथे स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स से बेहतर नहीं हो सका.

दोनों टीमों के अब 12 अंक हैं जबकि कोलकाता की टीम रात में मैच खेलेगी. इससे पहले पंजाब किंग्स ने सीएसके को सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन के बावजूद छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये.

सीएसके अनुभवी खिलाड़ी डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही यह स्कोर बना सकी जिन्होंने अंतिम दो ओवर में 26 रन जोड़े. पंजाब किंग्स के लिये लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने स्पैल से प्रभावित किया जिसमें उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर सीएसके के कप्तान धोनी का विकेट झटका जबकि अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन ने दो दो विकेट झटके.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version