हालांकि यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट में पांच गेंदों पर पांच विकेट का कारनामा हुआ हो, लेकिन पुरुष क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है. इससे पहले 2024 में जिम्बाब्वे के केलिस नधलोवु ने अंडर-19 घरेलू टी20 टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट में ऐसा कारनामा अब तक किसी ने नहीं किया था.
कैसे हुआ यह असाधारण प्रदर्शन?
मैच की शुरुआत अपेक्षाकृत सामान्य रही, लेकिन जैसे ही गेंदबाज़ी करने आए कर्टिस कैंफर, उन्होंने मैच की पूरी तस्वीर ही बदल दी. सबसे पहले उन्होंने जेरेड विल्सन को आउट किया। अगली ही गेंद पर ग्राहम ह्यूम भी अपना विकेट गंवा बैठे. यह देखकर बल्लेबाजों के चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई देने लगी.
इसके बाद कैंफर ने पारी का 14वां ओवर फेंकना शुरू किया. इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वॉरियर्स के कप्तान एंडी मैकब्राइन को चलता किया. अगली गेंद पर रॉबी मिलर और फिर जोश विल्सन भी आउट हो गए. इस तरह पांच गेंदों पर पांच विकेट का यह ऐतिहासिक पल क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया.
कैंफर की लाइन, लेंथ और गेंदों में विविधता ने बल्लेबाजों को संभलने का कोई मौका ही नहीं दिया. यह न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि थी, बल्कि उनके इस स्पेल ने मैच का रुख भी पूरी तरह से बदल दिया.
पहले भी हो चुका है ऐसा करिश्मा
हालांकि यह कारनामा पहली बार पुरुष क्रिकेट में देखने को मिला है, लेकिन क्रिकेट इतिहास में इससे मिलता-जुलता प्रदर्शन पहले भी हो चुका है. 2024 में जिम्बाब्वे के युवा गेंदबाज केलिस नधलोवु ने अंडर-19 घरेलू टी20 टूर्नामेंट में लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन वह प्रदर्शन जूनियर स्तर पर था.
कर्टिस कैंफर का प्रदर्शन न केवल पेशेवर पुरुष क्रिकेट में पहला है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि क्रिकेट में असंभव जैसा कुछ नहीं. इस स्पेल के बाद उन्हें चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं और क्रिकेट विशेषज्ञ इसे टी20 इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल कह रहे हैं.
इस उपलब्धि के बाद कर्टिस कैंफर का नाम अब उन चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनके इस रिकॉर्ड ने न केवल आयरलैंड की क्रिकेट को गौरव दिलाया है, बल्कि दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों को यह संदेश भी दिया है कि एक ओवर में भी इतिहास रचा जा सकता है.
ये भी पढे…
जो रूट की चूक पर गिल बोले तेलुगु में कुछ ऐसा… जिसने सबको कर दिया हैरान!
IND vs ENG: नितीश रेड्डी को मिले दो विकेट, इंग्लैंड लंच तक 83 रन पर
फिर मैदान पर खेलते नजर आएंगे रैना, धवन और इरफान, कब और कहां खेलेंगे जानिए?