CWG: नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू से मिलना चाहते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार भारतीय शटलर पीवी सिंधू और टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से कॉमनवेल्थ गेम्स में मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत के लीजेंड्स हैं हर कोई उनसे मिला चाहता है. बता दें कि भारत को नीरज चोपड़ा की अगुवाई में कई पदकी की उम्मीदें हैं.

By Agency | July 23, 2022 11:23 PM
an image

बेंगलुरु : राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार का कहना है कि अगर मौका मिला तो वे बर्मिंघम में बैडमिंटन सुपरस्टार पीवी सिंधू और तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से मिलना चाहेंगे. महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहा है और बहु स्पर्धा प्रतियोगिता में यह टीम का पहला अनुभव होगा.

रमेश पोवार ने कही यह बात

रमेश पोवार ने शनिवार को टीम की रवानगी से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर मौका मिलता है तो हम सभी पीवी सिंधू और नीरज चोपड़ा से मिलना चाहेंगे क्योंकि दोनों ने इतने ऊंचे मानक स्थापित किये हैं. उन्होंने कहा कि साथ ही मैं उनकी मजबूत मानसिकता को पढ़ना चाहूंगा और मैं उनकी तैयारियों के बारे में भी काफी उत्सुक हूं क्योंकि वे जिस तरह से अरबों लोगों के दबाव से निपटते हैं, यह काबिले तारीफ है.

Also Read: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की नजर कुओर्ताने खेलों में 90 मीटर पर, टोक्यो के बाद तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
पहली बार महिला क्रिकेट को किया गया शामिल

उन्होंने कहा कि हम बतौर ग्रुप इन शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों के साथ कुछ ‘नोट’ साझा करना चाहेंगे. वह बहु-स्पर्धा प्रतियोगिता का हिस्सा होने को लेकर भी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब हम इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. यह हमारी लड़कियों के लिए बड़ा मंच है और उनके पास अपनी प्रतिभा, अपना खेल दिखाने का शानदार मौका है. हम दुनिया को बता सकते हैं कि महिला क्रिकेट विभिन्न तरह की प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले सकता है.

नीरज चोपड़ा पर नजर

पोवार ने कहा कि हम सभी ने और मैंने बतौर क्रिकेटर ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल देखें हैं. हमने अपने देश का तिरंगा ऊंचा लहराते हुए देखा है. यह हम सभी के लिये अच्छा प्रदर्शन करने और देश को फक्र महसूस कराने का मौका है. नीरज चोपड़ा की अगुवाई में भारत को राष्ट्रमंडल खेलों से कई पदक की उम्मीद है.

Also Read: नीरज चोपड़ा ने बनाया नया कीर्तिमान, डायमंड लीग में जीता सिल्वर, इस साल 90 मीटर थ्रो का रखा लक्ष्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version