Darius Visser ने एक ही ओवर में 39 रन बनाकर पुरुषों के ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और मंगलवार को 2026 विश्व कप क्षेत्रीय क्वालीफायर में समोआ को वानुअतु पर 10 रन की जीत दिलाने में मदद की.
Darius Visser ने ठोके 62 गेंदों पर 132 रन
62 गेंदों पर 132 रन बनाने वाले वीसे 46 रन पर थे जब वानुअतु के नलिन निपिको 15वां ओवर फेंकने आए. इस ओवर में समोआ के बल्लेबाज ने छह मौकों पर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया और तीन नो बॉल का सामना किया.
निपिको ने ओवर की पांचवीं गेंद पर डॉट बॉल फेंकी, लेकिन इसके बाद दो नो बॉल फेंकी, जिनमें से दूसरी पर 28 वर्षीय वीसे ने छक्का लगाया. वीसे ने 14 छक्के और पांच चौके लगाए.
🚨WORLD RECORD CREATED IN MEN’S T20 LEVEL 1 OVER 39 RUNS
— SportsOnX (@SportzOnX) August 20, 2024
Darius Visser scored 39 runs in match between Samoa Vs Vanuatu
(🎥 – ICC)#T20 #T20WorldCup #records #ICC #CricketUpdate #cricketnews pic.twitter.com/sXiyrlxjtE
Yuvraj Singh और Kieron Pollard जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे
T20I ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड 36 रन का था, जिसमें भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
युवराज ने 2007 के टी20 विश्व कप मैच में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे, पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के साथ भी ऐसा ही किया, अप्रैल में ऐरी यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.
Also Read: जैनिक सिनर और आर्यना सबालेंका ने किया Cincinnati Open 2024 का खिताब अपने नाम
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 36 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और अमेरिकी बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने बनाए हैं. वीसे ने वानुअतु के बल्लेबाज रोनाल्ड तारी का भी विकेट लिया, जिससे समोआ को 174 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली, जिसका बचाव करते हुए वह ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा