IPL में अनसोल्ड रहे वार्नर ने एक और लीग से किया करार, PSL के बाद यहां खेलेंगे

David Warner: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल में नहीं दिखे, लेकिन उनका क्रिकेट सफर जारी रहा. उन्होंने आईपीएल की बजाय पाकिस्तान सुपर लीग खेली और एक चैंपियन टीम का हिस्सा बने. रिटायरमेंट के बाद वॉर्नर लगातार दुनियाभर की टी20 लीग में खेल रहे हैं. अब उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की टीम सिएटल ऑर्कास से करार किया है, जहां वह पहली बार खेलेंगे.

By Anant Narayan Shukla | April 19, 2025 3:28 PM
an image

David Warner: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर इस साल आईपीएल के सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि उनका यह सीजन बिना भारतीय प्रायद्वीप के नहीं बीता. उन्होंने IPL की जगह पाकिस्तान की सुपर लीग का रुख किया और एक चैंपियन टीम का हिस्सा बन गए . उन्होंने पिछले साल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद से वे दुनिया भर की लीग में खेल रहे हैं. अब डेविड वॉर्नर ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की फ्रेंचाइजी सिएटल ऑर्कास से आगामी तीसरे सीजन के लिए जुड़ाव कर लिया है, जो 12 जून से शुरू होगा. यह यूएसए आधारित T20 लीग में वॉर्नर की पहली उपस्थिति होगी.

वर्तमान में डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. अपने क्रिकेट करियर में अब तक उन्होंने कुल 401 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140.27 के स्ट्राइक रेट से 12,956 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके और 2009 के बाद पहली बार वह टूर्नामेंट से बाहर हैं. वॉर्नर आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 184 पारियों में 6565 रन बनाए हैं. उनके नाम पर आईपीएल के कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं. 

सिएटल ऑर्कास ने 2023 में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र में शानदार शुरुआत की थी और अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन MI न्यूयॉर्क के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार गए. हालांकि, दूसरे सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी गिर गया और हेनरिक क्लासेन की कप्तानी में टीम ने सात में से सिर्फ एक मैच जीतते हुए सबसे नीचे स्थान हासिल किया. मेजर लीग क्रिकेट का 2025 संस्करण 12 जून से 13 जुलाई तक खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट “द हंड्रेड” के साथ नहीं टकराएगा, जिससे वॉर्नर लंदन स्पिरिट के लिए भी बिना किसी समय-संघर्ष के खेल सकेंगे.

इस साल की बिग बैश लीग में उन्होंने सिडनी थंडर के कप्तान के रूप में जोरदार वापसी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 12 पारियों में 405 रन बनाए. इससे अलावा इसी साल फरवरी में वॉर्नर दुबई कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, जिसने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का खिताब अपने नाम किया था.

MI vs CSK; बदला और ‘करो या मरो’ की लड़ाई, दूसरे ‘एल क्लासिको’ के लिए कितनी तैयार हैं दोनों टीमें

Yorker: यॉर्कर को यॉर्कर ही क्यों कहते हैं? जिसके आगे बड़े-बड़े धुरंधर भी हो जाते हैं धराशाई

मेंटोर क्या होता है? पीटरसन के सवाल पर केएल राहुल का तीखा जवाब, तिलमिला गए केविन! देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version