100वां टेस्ट खेलने वाले हैं वॉर्नर
इस 36 साल के खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी. इस मामले पर डेविड वार्नर और सीए दोनों बंद कमरे में सुनवाई चाहते थे. बोर्ड द्वारा नियुक्त स्वतंत्र आयुक्तों ने हालांकि इसे सार्वजनिक करने पर जोर दिया. इसके बाद वॉर्नर को इस महीने की शुरुआत में अपनी अपील वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट से पहले कहा कि पर्थ टेस्ट से पहले मेरा मानसिक स्वास्थ्य 100 प्रतिशत नहीं था. उस समय यह चुनौतीपूर्ण था.
2020 के बाद वॉर्नर के बल्ले से नहीं निकला टेस्ट शतक
वॉर्नर ने कहा कि इसे सही करना अगर मेरे हाथ में होता तो मैं चीजों को ठीक कर लेता लेकिन सीए की ओर से मुझे कोई समर्थन नहीं मिला. वॉर्नर पिछले कुछ समय में खराब लय से जूझ रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शून्य और तीन रन की पारी के बाद उन्हें और आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने जनवरी 2020 के बाद से टेस्ट में कोई शतक नहीं लगाया है. इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस प्रक्रिया में इतना समय क्यों लगा.
Also Read: IPL 2022: आउट होकर भी नॉट आउट रहे डेविड वॉर्नर, युजवेंद्र चहल रह गये हैरान, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
मामला काफी लंबा चला
उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर फरवरी में सीए से संपर्क किया था. इसलिए हमें नहीं पता कि यह इतना लंबा कैसे खिंच गया. इसका जवाब सिर्फ सीए ही दे सकता है. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण वॉर्नर पर कप्तानी प्रतिबंध का कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी विरोध किया है और कहा है कि अब बहुत समय हो गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने प्रतिबंध हटा लेने चाहिए. वहीं कुछ का मानना है कि प्रतिबंध हटने के बाद भी वॉर्नर इस उम्र में अब कप्तान नहीं बन पायेंगे.