दीपक चाहर समेत इन खिलाड़ियों ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया है प्रपोज

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को आईपीएल के दौरान बीच स्टेडियम में प्रपोज करते हुए सबको हैरान कर दिया था. इनके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में प्रपोज किया है. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

By Vaibhaw Vikram | November 30, 2023 1:38 PM
an image

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को आईपीएल के दौरान बीच स्टेडियम में प्रपोज करते हुए सबको हैरान कर दिया था.

सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सीएसके बनाम पीबीकेएस मुकाबले के बाद दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड जया ने भी ‘हां’ कहते हुए उनके लव प्रपोजल पर मोहर लगाई थी.

दीपक के इस कदम के बाद पूरा सोशल मीडिया झूम उठा था. लोगों ने अपने चहेते खिलाड़ी को अपने तरीके से शुभकामनाएं दी थीं.

भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग की टीम को जरुर शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज किंचित शाह सबका दिल जितने में कामयाब रहे.

भारत के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद वह सीधे स्टैंड्स की ओर गए और वहां बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों के बल प्रपोज करते हुए सबको हैरान कर दिया था. इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोग इस दृश्य को देखकर अभिभूत हो गए थे.

आईपीएल स्टार सचिन बेबी ने भी कुछ इसी तरह अपनी गर्लफ्रेंड एना चांडी को बीच मैदान में प्रपोज किया था.

दरअसल आरसीबी के बल्लेबाज ने चांडी के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एना सचिन को बॉलिंग करती नजर आती हैं और सचिन उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं.

उसके बाद सचिन घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हैं. इस वीडियो की मदद से सचिन ने अपनी शादी की तारीख का भी ऐलान किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version