IPL के सबसे महंगे हीरे का फैन हुआ वेस्टइंडीज का दिग्गज, कहा- ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं वह…

Rishabh Pant: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत के फैन वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन भी हैं. उन्होंने पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की है.

By Anant Narayan Shukla | March 14, 2025 5:04 PM
an image

Rishabh Pant: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ऐसे ही फेमस नहीं हैं. उनकी बल्लेबाजी और विकेट के पीछे की काबिलियत ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है. भारत ही नहीं दुनिया भर के अन्य खिलाड़ी भी उनके फैन हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन का मानना ​​है कि ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं उसे देखते हुए वह दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.

रामदीन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ऋषभ पंत दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और रन बनाते हैं, वह अद्वितीय है. ऑस्ट्रेलिया का एक युवा खिलाड़ी जोश इंग्लिश है. उन्होंने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था.’ ’वेस्टइंडीज की तरफ से 71 टेस्ट, 139 वनडे और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 40 वर्षीय रामदीन को लगता है कि एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपरों के लिए मानदंड बदल दिए.

उन्होंने कहा, ‘‘पहले विकेटकीपर केवल विकेटकीपर ही होते थे लेकिन अब क्रिकेट ने काफी विकास किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका का भी विस्तार हुआ है. इसकी शुरुआत एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों से हुई, जिन्होंने बल्लेबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. क्विंटन डिकॉक, ब्रेंडन मैकुलम और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने विकेटकीपर की भूमिका को नए मुकाम पर पहुंचाया.’’

लखनऊ के कप्तान भी हैं ऋषभ

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो उनकी टीम में महत्वपूर्णता को दर्शाता है. लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम की कमान भी सौंपी है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल टीम के लिए बेहद मूल्यवान हैं. ऋषभ पंत ने अब तक आईपीएल में 111 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन है.

विकेटकीपर के रूप में प्रदर्शन

विकेटकीपर के रूप में, पंत ने आईपीएल में कुल 98 शिकार किए हैं. जिसमें 75 कैच लपके हैं और 23 स्टंपिंग की हैं, जो उनकी तेज रिफ्लेक्स और विकेट के पीछे की चुस्ती को दर्शाता है. पंत की मौजूदगी से लखनऊ सुपरजाएंट्स को बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता और आक्रामकता मिलेगी. उनकी विकेटकीपिंग से टीम को अतिरिक्त लाभ होता है, जिससे मैच के महत्वपूर्ण क्षणों में फर्क पड़ता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version