शतक से चूके पाकिस्तानी के साथ खेल रहे ईशान, नाम पर हुआ डिस्कशन, तिलक वर्मा शतक के नजदीक; County Cricket बिग मोमेंट्स

County Cricket Ishan Kishan and Tilak Varma: भारतीय सीनियर और अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड में अलग-अलग सीरीज खेल रही हैं. टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ईशान किशन और तिलक वर्मा भी काउंटी चैंपियनशिप में इंग्लैंड में खेलते नजर आ रहे हैं. सोमवार को दोनों ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं.

By Anant Narayan Shukla | June 24, 2025 1:14 PM
an image

County Cricket Ishan Kishan and Tilak Varma: पूरी भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में ही नजर आ रही है. सीनियर टीम टेस्ट मैच खेल रही है. अंडर 19 टीम का दौरा भी होगा. दिव्यांग सीरीज भी होगी. इन टीमों के मैचों के अलावा जो खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, वे भी इंग्लैंड में ही किसी न किसी बहाने से मौजूद हैं. इनमें से दो नाम चर्चा में हैं. एक हैं ईशान किशन और दूसरे तिलक वर्मा. ईशान किशन काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे हैं, तो तिलक वर्मा हैम्पशायर की ओर से खेल रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने सोमवार को शानदार खेल दिखाया.  

ईशान किशन के मैच में दो लम्हों ने लोगों का ध्यान खींचा. अंग्रेज कमेंटेटर इस बात से परेशान हैं कि किशन को किस नाम से बुलाया जाए? 81वां ओवर लेकर गेंदबाज वाइट आए और जब किशन विकेट कीपिंग कर रहे थे. ओवर की 5वीं गेंद वाइट ने डाली, जिसे बल्लेबाज जेम्स ने छोड़ दिया. उसी समय कमेंटेटर्स यह डिस्कशन करते नजर आए कि किशन को किस नाम से बुलाया जा रहा होगा. एक कमेंटेटर ने कहा इशी, किशी या डिशी हो सकता है. 

वहीं दूसरा मामला भारत और पाकिस्तान का हो गया.  इसी काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास एक ही टीम के लिए खेलते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि मोहम्मद अब्बास ने यॉर्कशायर के ओपनर एडम लिथ को शानदार गेंद फेंकी, जो बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में जा समाई. किशन ने कैच लपकते ही अब्बास के साथ जश्न मनाया और दोनों खिलाड़ियों को गले मिलते देखा गया. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

तिलक वर्मा और ईशान किशन का काउंटी मैच में प्रदर्शन

ईशान किशन नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के बीच हुए मुकाबले का हिस्सा बने. किशन ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी पहली काउंटी पारी में 98 गेंदों पर 87 रन ठोक डाले, जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया. नॉटिंघमशायर की टीम ने पहली पारी में 487 रन बनाए, जबकि जवाब में यॉर्कशायर ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 153 रन बना लिए. वहीं तिलक वर्मा 22 जून से एसेक्स बनाम हैम्पशायर मैच में खेले. एसेक्स की पहली पारी 296 पर सिमट गई, जवाब में हैम्पशायर की शुरुआत खराब रही लेकिन तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. दूसरे दिन खेल खत्म होने तक टीम ने 4 विकेट पर 293 रन बना लिए हैं और तिलक वर्मा 98* रन पर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 11 चौके और 3 छक्के लगाए हैं और तीसरे दिन उनके पास शतक पूरा करने का मौका रहेगा.

‘दबाव झेलकर पलटवार करेंगे’, गिल-बुमराह को चुनौती दे रहा इंग्लिश खिलाड़ी, पहले टेस्ट में जीत की भरी हुंकार

पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से तोड़ा नाता, खुद बताया इस निर्णय का कारण, अब करेंगे ये काम

‘ये जरूरी नहीं है ठीक है…’ एक गलती और बड़-बड़ करते खुद को कोचिंग देने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version