DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से शुरू होगा और महिला प्रतियोगिताएं 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेंगी. दूसरे सीजन में 8 पुरुष और चार महिला टीमें भाग लेंगी, जिसमें संतुलन, उभरती प्रतिभाओं और प्रशंसकों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसके बाद पहला पुरुष मैच होगा, जबकि फाइनल 31 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम संबंधी व्यवधान या अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण पुरुषों के फाइनल के लिए 1 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. Delhi Premier League Season 2 dates announced
4-4 टीमों का होगा दो ग्रुप
दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपनी 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स शामिल हैं. ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली शामिल हैं. पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 40 मैच होंगे जिनमें 8 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की 3 टीमों के साथ डबल राउंड रॉबिन (2 मैच – होम और अवे) खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के साथ सिंगल राउंड रॉबिन (1 मैच) खेलेगी, जिससे हर टीम के कुल 10 मैच होंगे.
आईपीएल की तर्ज पर होगा क्वालीफायर
शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. शीर्ष दो टीमें क्वालीफायर 1 में आमने-सामने होंगी, जिसमें विजेता को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. इस बीच, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में खेलेंगी, जहां हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. एलिमिनेटर का विजेता क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 के हारने वाली टीम से भिड़ेगा. उस मैच का विजेता फाइनल में शेष स्थान सुरक्षित कर लेगा और क्वालीफायर 1 के विजेता के साथ फाइनल में ट्रॉफी के लिए उसका मुकाबला होगा.
चार महिला टीमें लेगी भाग
महिलाओं की प्रतियोगिता में चार टीमें होंगी और राउंड-रॉबिन प्रारूप में कुल छह मैच खेले जाएंगे. लीग चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. लीग से पहले बोलते हुए, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, ‘डीपीएल का दूसरा सीजन दिल्ली में घरेलू फ्रैंचाइजी क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगा. राउंड-रॉबिन प्रारूप और दो नई पुरुष टीमों के शामिल होने से प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी बढ़ जाएगा. महिला लीग भी लगातार आगे बढ़ रही है और यह राजधानी की महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा. हमारा लक्ष्य एक उच्च-गुणवत्ता वाली, टिकाऊ लीग बनाना है जो दिल्ली की खिलाड़ियों को वह पहचान दिलाए जिसके वे हकदार हैं और हमें डीपीएल के जरिए रखी जा रही नींव पर गर्व है.’
ये भी पढ़ें:-
ये करके दिखाओ, तब जानें नेशनलिज्म है, IND vs PAK मैच कैंसल होने पर सलमान बट की भारत को चुनौती
100 टेस्ट मैच खेलने वाला क्रिकेटर, जिसे हार ने इतना तोड़ा कि ट्रेन से कटकर जान दे दी
रवि शास्त्री की भविष्यवाणी; सालों तक भारत का आलराउंडर बना रह सकता है यह खिलाड़ी