जब मैच के बीच में ही नागिन डांस करने लगे दोनों टीम के खिलाड़ी, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

ECL 2025: एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में दर्शकों को खेल में तो मजा नहीं आया होगा, लेकिन खिलाड़ियों की हरकतों ने उन्हें खूब हंसाने का काम किया है. मैच के बीच में ही दोनों टीमों के खिलाड़ी नागिन डांस करने लगे. इसका वीडियो वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | March 21, 2025 11:30 PM
an image

ECL 2025: क्रिकेट में एंटरटेनमेंट का तड़का हो तो क्या कहने. ऐसा ही एक क्रिकेट लीग होता है एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL). एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ईसीएल) का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले 16 मार्च (रविवार) को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चेन्नई स्मैशर्स और इन-फॉर्म बैंगलोर बैशर्स के बीच खेला गया. एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा, जिसमें चेन्नई स्मैशर्स ने एकतरफा बैंगलोर बैशर्स पर शानदार जीत दर्ज की. हालांकि दर्शकों के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं थी.

क्रिकेट के बीच एंटरटेनमेंट का तड़का

क्रिकेट के इतर खिलाड़ी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. मैच के दौरान आउट होने वाले बल्लेबाजों को नाचते हुए ग्राउंड के बाहर छोड़कर आना हो, या फिर उन्हें मैदान पर चिढ़ाना हो, हर काम किया जा रहा था. यहां तक कि दोनों टीम के खिलाड़ी कई बार मैदान पर डांस करते भी नजर आए. एक बार तो दोनों टीमों के खिलाड़ी पिच पर ही नागिन डांस करने लगे. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. मैच का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं.

83 रन पर ढेर हो गई बैंगलोर बैशर्स

इस वीडियो को 1 घंटे 23 मिनट के आसपास देखने पर आपको वह नागिन डांस देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. मुकाबला रोमांचक नहीं हुआ और स्मैशर्स ने बैशर्स को 10 विकेट से हराकर दिल्ली में पहला ईसीएल खिताब जीता. बैंगलोर बैशर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 83 रन पर ढेर हो गई. कप्तान अभिषेक मलहन शून्य पर आउट हो गए. केतन पटेल ने 24 रन बनाए और फिर तनुश सेठी ने 25 रन बनाए लेकिन वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे. चेन्नई के लिए शुभम मट्टा और एम केशवाला ने 3-3 विकेट लिए और अपने विरोधियों की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया.

चेन्नई ने 5 ओवर में हासिल कर लिया लक्ष्य

रन चेज में चेन्नई के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से दबदबा बनाया. सलामी बल्लेबाज गुलशन नैन और राहुल बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. नैन ने 21 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगाकर 53 रन बनाए. बिष्ट ने 9 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहते हुए स्मैशर्स को जीत दिलाई और पहला ईसीएल खिताब अपने नाम किया. कुल मिलाकर पूरा टूर्नामेंट एंटरटेनमेंट से फुल रहा. दर्शकों को क्रिकेट के साथ मस्ती भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें…

सैम करन के लिए IPL 2025 ही सब कुछ, चल निकले तो इंग्लैंड टीम में मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड में हारिस रऊफ भी उड़े, एक हाथ से मारा ऐसा झपट्टा बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version