गनी की इस शानदार पारी के दम पर लंदन की टीम ने केवल 10 ओवर्स में 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी ओर, गिल्डफोर्ड की टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई और 10 ओवरों में केवल 155 रन ही बना सकी.
उस्मान गनी का कहर, 17 छक्के लगाए
लंदन काउंटी क्रिकेट की पारी की शुरुआत से ही उस्मान गनी आक्रामक मूड में नजर आए. उन्होंने एक के बाद एक चौकों और छक्कों की बारिश कर दी. गनी ने अपनी 153 रनों की पारी में 17 छक्के और 11 चौके लगाए, जिससे मैदान पर उपस्थित दर्शक और विरोधी खिलाड़ी दोनों हैरान रह गए.
उनका साथ दिया इस्माइल बहारामी ने, जिन्होंने 19 गेंदों में 61 रन की तेज पारी खेली. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर लंदन ने 10 ओवर में ही टी20 के बराबर स्कोर बना डाला. खास बात यह रही कि गिल्डफोर्ड के गेंदबाज इस पूरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके और पूरी तरह फ्लॉप रहे.
मैच का सबसे महंगा ओवर विल अर्नी ने डाला, जिन्होंने अपने एक ही ओवर में 45 रन लुटा दिए. इस ओवर में नो बॉल, वाइड बॉल और लगातार छक्कों-चौकों की बौछार देखने को मिली. केवल छह लीगल डिलीवरी में उन्होंने वो रन दिए जो आमतौर पर एक इनिंग में भी मुश्किल से बनते हैं.
ECS T10: गिल्डफोर्ड की बल्लेबाजी रही फीकी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिल्डफोर्ड की टीम की शुरुआत धीमी रही और टीम पर जल्दी ही दबाव बन गया. ओस्कर मिखाइल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि नाथन बाउचर ने 32 रन का योगदान दिया. मगर इतनी बड़ी साझेदारी किसी भी मोर्चे पर न बन सकी जिससे टीम 226 के लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी.
लंदन काउंटी की जीत में गेंदबाजों का सहयोग भी अच्छा रहा जिन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. अंत में गिल्डफोर्ड की टीम 10 ओवर में केवल 155 रन ही बना सकी और मुकाबला 71 रन से हार गई.
ये भी पढे…
आकाश दीप के कारनामे से सब हैरान, IND vs ENG मैच में नाइटवॉचमैन के आगे इंग्लिश गेंदबाज पस्त
भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Watch: आउट होने के बाद डकेट से भिड़े सुदर्शन, IND vs ENG मैच में फैंस को दिखे तीखे तेवर