‘मजबूरी में क्यों…’, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की खबरों पर मोहम्मद कैफ ने दिया संदेश

Mohammad Kaif on Virat Kohli Test Retirement: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली के संन्यास की खबरों ने भारतीय क्रिकेट फैंस को चिंतित कर दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई की टेंशन भी बढ़ गई है. हालांकि उन्हें मनाने की कोशिशें भी जारी हैं. इसी सिलसिले में मोहम्मद कैफ ने भी विराट से अपील की है.

By Anant Narayan Shukla | May 12, 2025 6:47 AM
feature

Mohammad Kaif on Virat Kohli Test Retirement: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई संन्यास की समस्या झेल रहा है. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने इसका इशारा किया है. हालांकि बीसीसीआई ने विराट को मनाने का प्रयास किया है. उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए ब्रायन लारा ने भी अपील की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने संभवतः अपना मन लिया है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली को अपने करियर का समापन ऊंचे स्तर पर करना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि कोहली को इंग्लैंड दौरे में खेलना चाहिए, जो 20 जून से शुरू हो रहा है, ताकि वे खुद को साबित कर सकें और सम्मानजनक तरीके से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकें.

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इसमें कहा, “विराट कोहली एक रिलैक्स मूड में हैं. वो संन्यास के बारे में सोच रहे हैं. मैं मानता हूं कि उन्हें इंग्लैंड जाना चाहिए, खुद को साबित करना चाहिए और एक शानदार नोट पर करियर खत्म करना चाहिए. जो काम उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में किया, उसी तरह से उन्हें अपना करियर अच्छे ढंग से खत्म करना चाहिए. वो मजबूरी में क्यों संन्यास के बारे में सोच रहे हैं? क्योंकि एक गेंदबाजी शैली थी, जो उन्हें सालों से परेशान कर रही थी आउटस्विंग बॉल. जहां भी आउटस्विंग आई, वो कई बार आउट हुए.”

उन्होंने आगे कहा, “ये इतनी बड़ी चुनौती थी कि वो इससे पार नहीं पा सके. अपने करियर में, इंग्लैंड में गए तो आउट हुए, ऑस्ट्रेलिया में आउट हुए, घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन पर आउट हुए. उन्होंने बहुत कोशिश की. लेकिन विराट को इंग्लैंड जाना चाहिए, मेरी दुआ है उनके साथ, उनके फैंस की भी दुआएं हैं.”

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बल्लेबाजी दिग्गज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने इरादे की जानकारी दे दी है. यह रिपोर्ट उस वक्त सामने आई है जब कोहली के लंबे समय से साथी और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दो दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इसके अलावा, यह फैसला उस समय पर आया है जब भारत अपनी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से हेडिंग्ले में होने वाली पांच मैचों की सीरीज से करने जा रहा है.

खबरों के मुताबिक यह भी सामने आया कि विराट कोहली पिछले एक महीने से BCCI के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. अगर कोहली वास्तव में संन्यास लेते हैं, तो यह उनके 14 साल लंबे शानदार टेस्ट करियर का अंत होगा. उन्होंने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं, जिन्होंने कप्तानी में 68 टेस्ट में से 40 में जीत दिलाई है.

बीसीसीआई के 23 मई तक इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करने की संभावना है. ऐसे में विराट का जो भी फैसला होगा, वह अगले 10 दिन में आ सकता है. भारत ने 20 साल से इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में विराट के अनुभव के बिना टीम इंडिया का सफर कैसा रहेगा, यह देखने वाली बात होगी. 

बिना कुछ कहे धोनी ने बहुत कुछ कह दिया, इंडियन आर्मी को किया सपोर्ट, दिया बड़ा संदेश

युद्ध जैसी स्थिति में रिकी पोंटिंग ने किया ऐसा काम, PBKS के सीईओ ने जमकर तारीफ की

प्लीज विराट! ऐसा मत करो, अंबाती रायडू की कोहली से खास अपील, कहा- आपकी जरूरत सबसे ज्यादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version