Eng vs Ind 2nd Test: बर्मिंघम में अचानक तलवारबाजी करने लगे रविंद्र जडेजा, फिरंगियों के उड़ गए होश!
Eng vs Ind 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 6 विकेट खोकर 419 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 89 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा का जलवा कायम है. उन्होंने टेस्ट में 23वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया. 50 रन बनाते ही जडेजा ने इंग्लैंड की धरती में जो किया, उसे देखकर अंग्रेज हैरान रह गए.
By ArbindKumar Mishra | July 3, 2025 6:32 PM
Eng vs Ind 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा. गिल जहां शतक बनाकर अब तक क्रिज पर जमे हुए हैं, वहीं जडेजा अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. जडेजा ने 137 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 89 रनों की बेशकीमती पारी खेली. उन्होंने 6ठे विकेट के लिए कप्तान गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन सर जडेजा ने अर्धशतक जमाते ही बर्मिंघम में जो किया, उसे देखकर अंग्रेज के होश उड़ गए.
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके और छक्के जमाए और बीच मैदान तलवारबाजी भी की, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. टेस्ट में 23वां अर्धशतक जमाने के बाद जडेजा ने अपने बल्ले को तलवार बना लिया और उससे तलवारबाजी करने लगे. दरअसल जडेजा का यह जश्न मनाने का अनोखा तरीका है, जो काफी फेमस है. जब वो अपने बल्ले से कुछ अच्छा करते हैं, उसका जश्न वो तलवारबाजी के साथ मनाते हैं. बर्मिंघम में भी उन्होंने वैसा ही किया.
जडेजा का टेस्ट करियर
रविंद जडेजा का टेस्ट करियर शानदार रहा है. अब तक उन्होंने 82 टेस्ट मैच भारत की ओर से खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 पारियों में 3495 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं. टेस्ट में जडेजा का उच्चतम स्कोर 175 रन है. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है. टेस्ट में जडेजा ने अब तक 324 विकेट लिए हैं. जिसमें 5 या उससे ऊपर 15 बार विकेट लिया है. जबकि 3 बार 10 विकेट चटकाए हैं.