ENG vs IND: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के आक्रमण के आगे भारत पस्त दिख रहा है. पहली पारी में 358 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुछ खास परेशान नहीं कर पाए हैं. इंग्लैंड ने दूसरे दिन सिर्फ 46 ओवरों में 225/2 का प्रभावशाली स्कोर बनाकर खेल समाप्त किया. भारत पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 1-2 से पिछड़ रहा है. यह मैच सीरीज में बने रहने के लिए जीतना बेहद जरूरी है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी बात रखने में कोई संकोच नहीं किया. वॉन ने क्रिकबज पर कहा, ‘अगर इंग्लैंड तीसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करता है, तो समझिए सीरीज खत्म हो गई है.’ उन्होंने टीम इंडिया के युवा कप्तान को भी कड़ी चेतावनी दे डाली, जो एक सलाह भी है. Adopt Virat Kohli mentality otherwise lose series Gill gets a stern warning
एक-एक दिन जीता जाता है टेस्ट मैच
वॉन को लगता है कि भारत और शुभमन को विराट कोहली की मानसिकता के साथ उतरना होगा. उन्हें सोचना होगा कि ‘हमें तीसरा दिन जीतना है. उन्हें तीसरा दिन जीतना ही होगा. अगर वे तीसरा दिन जीत पाते हैं, तो यह मैच जीवंत रहेगा, और भारत यह टेस्ट मैच जीत सकता है. अगर वे तीसरा दिन हार जाते हैं, तो यह सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी. वॉन का यह बेबाक आकलन मेहमान टीम के लिए एक निराशाजनक दिन के अंत में आया. पहली पारी में ऋषभ पंत के एक पैर पर आक्रामक अर्धशतक की बदौलत 358 रन बनाने के बावजूद, भारतीय गेंदबाजों को कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ते देखा गया.
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने बनाए 166 रन
बेन डकेट के 94 और जैक क्रॉली के 84 रनों ने लय तय की, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी इच्छानुसार शॉट लगाए. दोनों के बीच 166 रनों की साझेदारी हुई. भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, वह दबाव बनाने में पूरी तरह नाकाम रहा, जिनकी बदौलत बेन स्टोक्स ने दिन की शुरुआत में पांच विकेट लिए थे. अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज शुरुआती स्पेल में अनियमित रहे. जसप्रीत बुमराह, जिनसे आक्रमण की अगुवाई करने की उम्मीद थी, नई गेंद के बावजूद विकेट नहीं ले पाए और अपनी चिर-परिचित आक्रामकता से इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को परेशान करने में भी नाकाम रहे.
भारत के लिए सीरीज दांव पर
यही वजह है कि वॉन के शब्द बेहद जरूरी लगते हैं. सीरीज तेजी से फिसल रही है, ऐसे में तीसरा दिन तय करेगा कि भारत अभी भी संघर्ष कर सकता है या फिर एक और विदेशी निराशा का शिकार हो सकता है. लॉर्ड्स टेस्ट और दूसरे दिन की रणनीतिक गलतियों के बाद पहले से ही सवालों के घेरे में रही गिल की कप्तानी अब अपनी सबसे बड़ी परीक्षा का सामना कर रही है. इंग्लैंड अपने प्रमुख बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप की साझेदारी के साथ मजबूत स्थिति में दिख रहा है. भारत विकेट के लिए अब भी संघर्ष कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-
41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो
बुमराह के सामने उसकी पिटाई हो रही और गिल खड़े देख रहे, टीम इंडिया की स्ट्रेटजी पर भड़के पोंटिंग
रिटायरमेंट की चर्चा? टीम से ड्रॉप करुण नायर रो पड़े तो बचपन के दोस्त ने दिया सहारा! वायरल हुईं तस्वीरें