‘इंग्लैंड फिर 4 साल के लिए जोफ्रा आर्चर को खो देगा’, पूर्व स्टार ने दी बड़ी चेतावनी

ENG vs IND: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और दो मैचों में 9 विकेट चटकाए. हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि पांचवें और आखिरी टेस्ट में इस आर्चर को आराम दिया जाए. जोफ्रा के चोटिल होने का डर उन्हें सता रहा है और चार महीने बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज खेलना है. ब्रॉड ने गस एटकिंसन को टीम में शामिल करने की मांग की है.

By AmleshNandan Sinha | July 28, 2025 9:30 PM
an image

ENG vs IND: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि गुरुवार से ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को अपने धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम देना चाहिए. आर्चर चार साल के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं, यह वह दौर था जब वह लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान चोटों से जूझ रहे थे. आठ दिनों के ब्रेक के कारण आर्चर को काफी आराम मिला और इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में उन्हें टीम में बनाए रखने का फैसला किया. टीम में शामिल होने के बाद से आर्चर ने 88.3 ओवर गेंदबाजी की है. अपनी तेज गति से गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली है और 28.66 की औसत से नौ विकेट चटकाए हैं.

गिल, सुंदर और जडेजा ने जड़े शतक, ड्रॉ हुआ मैच

चौथा मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे हैं. मैच को ड्रॉ कराने में शुभमन गिल (103), वॉशिंगटन सुंदर (101) और रवींद्र जडेजा (107) के शतक का महत्वपूर्ण योगदान रहा. भारत अभी भी इस कठिन मुकाबले में बना हुआ है, ऐसे में इंग्लैंड दुविधा में है कि आर्चर को टीम में बनाए रखे या उनके कार्यभार को प्रबंधित करे. दोनों टेस्ट मैचों के बीच तीन दिनों के आराम के साथ, ब्रॉड का मानना है कि गस एटकिंसन को फिर से शामिल करने और आर्चर को आराम देने का समय आ गया है. 30 वर्षीय आर्चर के अलावा, ब्रॉड का मानना है कि जोश टंग को ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए, जो ओल्ड ट्रैफर्ड में थके हुए दिखे थे.

गस एटकिंसन को टीम में शामिल करने की मांग

स्काई स्पोर्ट्स से ब्रॉड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए. मुझे पता है कि उन पर कोई कार्यभार नहीं है, लेकिन हमें उन्हें देखना होगा. टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्तर के विरोधियों के खिलाफ उन्हें अभी तक कोई खास चुनौती नहीं मिली है. कार्स चौथे टेस्ट में थके हुए दिखे. उन्होंने कड़ी मेहनत की है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज के लिए उनके पैर अब साथ नहीं दे रहे हैं, इसलिए एटकिंसन को मौका मिलना चाहिए. जोश टंग ने सीरीज की शुरुआत की थी और उन्हें फिर आना चाहिए.’

लगातार चोटिल होते रहते हैं जोफ्रा आर्चर

आर्चर को लेकर चिंताएं उनकी लगातार चोटों से उपजी हैं, जिसके कारण वे चार साल तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे. पांचवां टेस्ट काफी अहम है, लेकिन इंग्लैंड एशेज को लेकर सतर्क रहेगा, जो ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने में चार महीने बाकी हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आर्चर चार साल बाद वापसी करते हुए लगातार तीन मैचों में खेल सकते हैं. गस एटकिंसन लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और फिर स्टोक्स चोटिल हैं. इसलिए आपके चार तेज गेंदबाजों में से तीन – लेकिन अगर एटकिंसन फिट हैं, तो मैं उन्हें उनके घरेलू मैदान पर जरूर खिलाऊंगा.’

ये भी पढ़ें…

‘दो दिन फील्डिंग और…’ हैडशेक पर बेन स्टोक्स के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन

‘फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा तो…’ पांचवें टेस्ट से बाहर हुए पंत का पहला रिएक्शन वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version