ENG vs IND: जहां टीम इंडिया 224 पर हो गई ढेर, इसी मैदान पर इंग्लैंड ने बनाए हैं 903 रन

ENG vs IND: लंदन के ऐतिहासिक मैदान में से एक द ओवल अपने कुछ यादगार रिकॉर्ड्स के लिए भी जाना जाता है. यह वही मैदान है, जहां एक बार इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 903 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. यह मैदान 44 रनों की छोटी पारी का भी गवाह बना है. यहां ओवल से जुड़े कुछ मजेदार रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे...

By AmleshNandan Sinha | August 1, 2025 7:54 PM
an image

ENG vs IND: द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 224 के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया. भारत की ओर से केवल एक अर्धशतक करुण नायर के बल्ले से निकला. ओवल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मैदान पर मेजबान टीम ने एक मैच की पहली पारी में 900 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, वह भी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ. 1938 में हुए उस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में पारी और 579 रनों से हराया था. यह इस ग्राउंड में एक पारी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. England has scored 903 runs on the Oval

सर लियोनार्ड हटन ने जड़ा था तीहरा शतक

अपने समय के महान बल्लेबाज सर लियोनार्ड हटन ने इस मुकाबले में 364 रनों की बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा मौरिस लेलैंड और जो हार्डस्टफ ने भी शतक जड़े थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 903 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 201 के स्कोर पर ढेर हो गई. फॉलोऑन खेलते हुए मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 123 के स्कोर पर आउट हो गई. यह मुकाबला 1938 में नवंबर में खेला गया था. पांच मैचों की सीरीज हालांकि ड्रॉ पर खत्म हो गया था.

इसी मैदान पर 44 के स्कोर पर ढेर हो गई थी ऑस्ट्रेलिया

द ओवल के दिलचस्प टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां एक पारी का सबसे छोटा स्कोर 44 रन का है, जो ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. यह 1896 की बात है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी और तीसरे टेस्ट में यह कारनामा हुआ था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 145 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 119 के स्कोर पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम भी 84 के स्कोर पर सिमट गई और बाद में ऑस्ट्रेलिया को 44 के सबसे छोटे स्कोर पर समेट दिया. यह मुकाबला इंग्लैंड ने 66 रनों से जीता था. इंग्लैंड के जैक हर्न ने दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे.

ओवल में पहली पारी का औसत स्कोर 338 रन

इस मैदान पर अब तक कुल 112 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक 42 मैच जीते हैं, जबकि 30 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीता है. पहली पारी का औसत स्कोर 338 रन है. पारी दर पारी बल्लेबाजी मुश्किल होते जाती है और दूसरी पारी का औसत 300 रनों का है. इसके बाद परिस्थिति बल्लेबाजों के लिए और भी कठिन हो जाती है, क्योंकि तीसरी पारी का औसत स्कोर यहां 237 रन हैं. चौथी पारी का औसत स्कोर 156 रन है. लॉर्ड्स के बाद लंदन का यह इंटरनेशन स्टेडियम भी एक ऐतिहासिक धरोहर है, जहां खेलना क्रिकेटरों का सपना होता है.

ये भी पढ़ें…

ENG s IND: सिर पर सफेद पट्टी बांध मैदान पर क्यों उतरे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी?

जसप्रीत बुमराह को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट! IND vs ENG मैच के दौरान BCCI ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version