ENG vs IND: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपना 14वां टेस्ट शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह दो साल में उनका पहला शतक है. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लेग ग्लांस पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे टेस्ट शतक के लिए दो साल से ज्यादा का उनका इंतजार खत्म हुआ. स्टोक्स ने रिटायर्ड हर्ट होने के बाद 77 रनों के आगे खेलते हुए काफी संयम बरता और अपना शतक पूरा किया. 164 गेंदों की अपनी पारी में वह 9 चौकों की मदद से तीन अंकों तक पहुंचे. स्टोक्स अब टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने और 200 से अधिक विकेट चटकाने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं. first time in 148 years Ben Stokes has accomplished a great feat
स्टोक्स ने आखिरी शतक 2023 में जड़ा था
शतक के बाद उनका जश्न बेहद मार्मिक था. उन्होंने मुट्ठी बांधी, आसमान की ओर नजर उठाया और अपने दिवंगत पिता, गेड स्टोक्स की याद में टेढ़ी उंगली का इशारा किया. इसके बाद इस बल्लेबाज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दर्शकों की भीड़ की ओर अपना बल्ला उठाया. स्टोक्स का आखिरी शतक जून 2023 में आया था. उन्होंने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उनका हालिया प्रदर्शन ज्यादा संतुलित लेकिन उतना ही प्रभावशाली था, जिसने इंग्लैंड के महान आधुनिक टेस्ट खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को और पुख्ता किया.
दुर्लभ कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर
इस प्रक्रिया में, स्टोक्स 148 साल के टेस्ट क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने और लाल गेंद से क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने का दुर्लभ कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर भी बन गए. कुल मिलाकर, वह गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद दुनिया के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए.
टेस्ट मैचों में 7000 रन और 200 विकेट
गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट)
जैक्स कैलिस (13289 रन और 292 विकेट)
बेन स्टोक्स (7000* रन और 229 विकेट)*
पहली पारी में इंग्लैंड ने ली 311 रनों की बढ़त
पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 311 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. यह पारी इंग्लैंड के कप्तान के एक और ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद शुरू हुई, जिन्होंने इससे पहले 72 रन देकर 5 विकेट लेकर भारत को पहली पारी में 358 रनों पर रोकने में मदद की थी. इस प्रदर्शन के साथ, स्टोक्स एक ही टेस्ट में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए और टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन की दिग्गज तिकड़ी में शामिल हो गए. कप्तानों की बात करें तो, वह कुल मिलाकर चौथे कप्तान बने.
एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले कप्तान
डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1955
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1966
मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
इमरान खान (पाकिस्तान) बनाम IND, फैसलाबाद, 1983
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025*
ये भी पढ़ें:-
न धोनी-विराट और न बुमराह, सुरेश रैना ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड XI, इन खिलाड़ियों का नाम लेकर चौंकाया
उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन
बुमराह को ये क्या हुआ? रफ्तार गायब, एवरेज इतना ज्यादा, टीम इंडिया के लिए मुसीबत ही मुसीबत