ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर बी साई सुदर्शन अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और शनिवार को चौथे दिन शून्य पर आउट हो गए. सुदर्शन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दोनों शून्य पर आउट हो गए, जिससे टीम मुश्किल में पड़ गई. हालांकि केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाल लिया है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. पारी की शुरुआत में ही दो झटके लगने के बाद, कप्तान गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के टीम को संभालने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने गिल और गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे साई सुदर्शन जैसे युवाओं पर ‘आंतरिक दबाव’ बना रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें टीम में लंबे समय तक मौका नहीं दिया. Gill and Gambhir are putting pressure on this Indian star Ponting reprimanded them
पहले ही मैच के बाद बाहर हो गए सुदर्शन
सुदर्शन सीरीज के शुरुआती टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन मैच में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. दूसरे और तीसरे मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा, लेकिन चौथे टेस्ट में उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया. पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘इससे आंतरिक दबाव पैदा होता है, ऐसा दबाव जिसकी किसी युवा खिलाड़ी को जरूरत नहीं होती या किसी नये खिलाड़ी को यह देखने की जरूरत नहीं होती कि उसे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं. इसलिए मैं वास्तव में हैरान था कि उन्होंने पहले टेस्ट के लिए सुदर्शन को चुना और फिर उनसे दूरी बना ली और फिर सीधे उनके पास लौट आए.’
पोंटिंग को सुदर्शन पर पूरा भरोसा
पोंटिंग ने कहा कि सुदर्शन जैसे होनहार खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन का समर्थन मिलना चाहिए, उन पर यह दबाव नहीं होना चाहिए कि कुछ असफलताओं के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, ‘एक युवा खिलाड़ी के लिए, आप अपने कप्तान और कोच से थोड़ा आश्वासन चाहते हैं. उन्हें कहना चाहिए था कि – हम आपको अभी चुन रहे हैं और हम आपको एक अच्छा मौका देंगे और देखेंगे कि आप कैसा प्रदर्शन करते हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सुदर्शन काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
इंग्लैंड ने ली है 311 रनों की बड़ी बढ़त
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 174/2 था, पांचवें और अंतिम दिन के खेल में मेहमान टीम के बल्लेबाजों से असाधारण बल्लेबाजी की अपेक्षा की जा रही है. पहली ही पारी में मेजबान टीम ने 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में सबसे पहले तो टीम इंडिया को इस स्कोर की बराबरी करनी होगी और फिर एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करने का प्रयास करना होगा, जो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो. हालांकि ऐसा लगता नहीं है, इसलिए टीम इंडिया को कम से कम मैच को ड्रॉ की ओर ले जाने का प्रयास तो करना ही होगा.
ये भी पढे…
AUS vs WI: T20I में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा
IND vs ENG: क्या आखिरी दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे? टीम की तरफ से आया बड़ा अपडेट