ENG vs IND: महान क्रिकेटर कपिल देव ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए एक सीखने का शानदार अवसर होगा और उन्होंने आलोचकों से उन्हें नेतृत्व के मामले में परिपक्व होने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया. गिल को पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने बर्मिंघम में टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में टीम मुश्किल में दिख रही है. पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव ने 2025 के दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा के इतर कहा, ‘उसे समय दो. यह उसकी पहली सीरीज है, वह गलतियां करेगा और समय के साथ कई सकारात्मक बातें भी होंगी, वह सीखेगा. वह अगर सीख रहा है तो कोई समस्या नहीं है. वह अपनी गलतियों से सीख रहा है, यह बहुत महत्वपूर्ण है.’ He learn from his mistakes Shubman Gill got support of great Kapil Dev
यह सीरीज सीखने वाला होगा
कपिल पाजी ने कहा, ‘यह एक युवा टीम है, इन्हें खेलने का मौका मिल रहा है और आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी जीतेंगे. यह बस एक नयी टीम है. दुनिया में किसी भी नई टीम को सामंजस्य बिठाने में समय लगता है. गिल एक नये कप्तान हैं और वे बहुत कुछ सीखेंगे और मुझे लगता है कि यह सीरीज सीखने का एक कदम होगी.’ कपिल देव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तीन मैचों में खेलने के फैसले का समर्थन किया. बुमराह ने चोट से बचने के लिए पांच मैचों की इस सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलने का विकल्प चुना था.
बुमराह की चोट पर कपिल पाजी की राय
भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर कोई अलग है. समय बदल गया है. सब का शरीर अलग हैं. वे अलग तरह से काम कर रहे हैं. सब को एक तराजू में तोलना सही नहीं हैं. वह हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजों में से एक है, लेकिन उसका एक्शन काफी अलग है और ऐसे में फिटनेस बनाये रखना मुश्किल है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने नहीं सोचा था कि उसका करियर इतना लंबा होगा क्योंकि वह शरीर पर बहुत अधिक जोर डालता है. इसके बावजूद भी वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. यह शानदार है.’
जडेजा को बताया बेन स्टोक्स से अच्छा ऑलराउंडर
इस टेस्ट में पदार्पण कर रहे अंशुल कंबोज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी से पहले ही मैच में प्रदर्शन में चमत्कार की उम्मीद करना अनुचित है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा कि वह भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा को स्टोक्स से बेहतर खिलाड़ी मानते हैं. कपिल ने कहा, ‘मैं तुलना नहीं करना चाहता. स्टोक्स एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि जडेजा उनसे आगे हैं. वह कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.’ चौथे टेस्ट के चौथे दिन बिना कोई रन बनाए भारत ने लंच तक दो विकेट गंवा दिए, लेकिन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup 2025: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, शेड्यूल से उठा पर्दा
‘कौन है कोहली, कौन है रोहित, गिल ने 269 रन बनाए, तो सबने यही सोचा’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कटाक्ष