बच्चे के जन्म के तुरंत बाद लौटा और हर क्षण टेस्ट सीरीज के बारे में सोचा, इस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम

ENG vs IND: टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने केएल राहुल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अभिषेक नं बताया कि किस प्रकार आईपीएल का आखिरी मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने अपना हर मिनट इंग्लैंड सीरीज के बारे में सोचने और तैयारी करने में बिताया. उन्होंने कहा कि राहुल ने कुछ बदलाव किए जो कारगर साबित हुए.

By AmleshNandan Sinha | August 3, 2025 4:29 PM
an image

ENG vs IND: भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को कहा कि केएल राहुल ने अपने आखिरी आईपीएल मैच के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया है और टीम के लिए सभी क्रम पर खेलने से मिलने वाली प्रशंसा के वह हकदार हैं. राहुल पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद और 53.20 की औसत से 532 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ एक मजबूत सलामी जोड़ी बनाई. कुछ समय पहले तक भारत के सहायक कोच के रूप में काम करने वाले नायर ने कहा कि वह राहुल द्वारा किए गए बदलावों का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन वह वांछित परिणाम देखकर खुश हैं. returned immediately after birth of his child and thought about Test series every moment

जो बदलाव हुए वह कारगर रहे

महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वारियर्स के मुख्य कोच नायर ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं लोकेश राहुल में देखे गए बदलावों के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि इससे उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे हैं.’ नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘उसने बहुत, बहुत कड़ी मेहनत की है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह आईपीएल में खेला. वह तुरंत वापस आ गया.’

हर मिनट इसी सीरीज के बारे में सोच रहा था

नायर ने कहा, ‘उसने (इंग्लैंड) टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी थी जबकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते. वह इस सीरीज के महत्व को जानता था, वह इसे समझता था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच के बाद हर मिनट यही सोच रहा था कि वह इस टेस्ट सीरीज में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. इसलिए उन्हें वहां अच्छा प्रदर्शन करते और वह मिलते देखना बहुत अच्छा है जिसके वह हकदार हैं. उन्होंने सभी मुश्किल काम किए हैं और फिर भी बल्लेबाजी क्रम में हर क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं.’

नयी टीम में अभिषेक नायर ने दिखाया भरोसा

नायर ने पांचवें टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है और उम्मीद है कि हम आज (रविवार) इसे जीत लेंगे और सब कुछ ठीक रहेगा.’ टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को पूरे सीरीज में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खिलाया. ऋषभ पंत के चोट के कारण बाहर होने के बावजूद राहुल पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं डाली गई और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया. राहुल टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: ‘ये काफी निराशाजनक था…’, आकाश दीप को लेकर ये क्या बोल गए टंग?

कप्तान गिल और सिराज ने बनाई ऐसी रणनीति, IND vs ENG मैच में फंस गई क्रॉली नाम की मछली

इस खिलाड़ी के कारण हुआ ऐसा, IND vs ENG मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हुई बहस, फैंस भी हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version