जाम में फंसी वेस्टइंडीज, साइकल से पहुंची इंग्लिश टीम, फिर आई बारिश, धुआंधार जीते अंग्रेज; ऐसा रहा मैच का हाल

ENG vs WI 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच तमाम बाधाओं के साथ संपन्न हुआ. जाम, बारिश के कारण कई बार खेल रुका आखिरकार जब खेल शुरू हुआ, तो इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को हर तरह से मात दी.

By Anant Narayan Shukla | June 4, 2025 1:40 PM
feature

ENG vs WI 3rd ODI: आदिल राशीद की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जैमी स्मिथ की के वनडे करियर की पहली अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित आखिरी एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी. इंग्लैंड ने इसके साथ ही इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया. दोनों टीमें अब शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भिड़ेंगी. जेमी स्मिथ ने 28 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 64 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए बेन डकेट (58) के साथ 93 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से 40 ओवर में जीत के लिए मिले 246 रन के लक्ष्य को 62 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

मैच में दो बार देरी हुई. वेस्टइंडीज की टीम बस ट्रैफिक लाइट की खराबी के कारण काफी देर तक फंसी रही. टीम टॉस के लिए तय समय पर मैदान तक नहीं पहुंच. इसके बाद बारिश के कारण 90 मिनट का खेल प्रभावित हुआ. यातायात की इस समस्या से निपटने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी टीम बस को छोड़ किराये की साइकिल से स्टेडियम पहुंचे.

वेस्टइंडीज को हुआ नुकसान

नेट सत्र में वार्मअप के बिना मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने यहां गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिये. इसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाला. मैच दोबारा शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज ने 154 रन तक सात विकेट गंवा दिये. टीम हालांकि नौ विकेट पर 251 रन बनाने में सफल रही. शेरफेन रदरफोर्ड ने 71 गेंदों पर 70 रन बनाकर टीम को 250 रन के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया.

गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने आठवें विकेट के लिए 11.2 ओवरों में 91 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संघर्ष करने का मौका दिया. इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की ओर से आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.  जोसेफ 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर और मोती 54 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुऐ. वहीं इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल राशिद ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये.

इंग्लैंड की पारी ऐसी रही

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ और डकेट की आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने आठवें ओवर में 100 रन पूरे कर लिये . टीम ने पावर प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में एक विकेट पर 121 रन बना लिये थे. यह शुरुआती 10 ओवर में उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. जो रूट (44) और जोस बटलर (नाबाद 41) ने इसके बाद औपचारिकता पूरी करते हुए टीम को आसान जीत दिला दी.

IPL 2025 हम वहीं जीत गए थे, RCB कोच फ्लावर ने बताया किस कदम ने दिलाई पहली ट्रॉफी

कोहली की नम आंखें देख भावुक हुए रिकी पोंटिंग, हर एक बात पर जताई सहमति, अय्यर के लिए कही ये बात

IPL 2025 में बने रिकॉर्ड टूट गया 18 सालों का रिकॉर्ड, लगे सबसे ज्यादा चौके-छक्के और एक मैच में 200+ रन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version