England Playing XI for IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले के लिए जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है. 30 वर्षीय आर्चर की यह फरवरी 2021 के बाद टेस्ट टीम में वापसी है और वह अपना 14वां टेस्ट खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता. इसके बाद वापसी करते हुए भारत ने दूसरे टेस्ट में धमाका किया, जिसमें रविवार को एजबेस्टन टेस्ट 336 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी.
संबंधित खबर
और खबरें