भारतीय टीम गुरुवार 25 जनवरी यानी आज से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी है. टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इतिहास रच दिया. रूट ने पहली पारी के दौरान 60 गेंदों में एक चौके की मदद से 29 रन बनाए. 29 रन बनाने के साथ ही रूट ने भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड दिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी पारी का 10वां रन बनाते ही मास्टर-ब्लास्टर को पछाड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिल गया है. बशीर के वीजा विवाद मामले में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए ईसीबी की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ‘रोना-धोना उनकी पुरानी आदत है.’ बता दें, शुरुआती इनकार के बाद बशीर को भारतीय वीजा मिल गया, लेकिन पूरे मुद्दे पर चर्चा जारी है. केवल अंग्रेजी मीडिया ही नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी बशीर वीजा विवाद से नाराज थे.
संबंधित खबर
और खबरें