भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने एकबार फिर निराश किया और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में रन बटोरे. उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.
छोटी-छोटी पारियों से भारत 290 तक पहुंचा
उनके बाद विहान मल्होत्रा ने 49, राहुल कुमार ने 47, अभिग्यान कुंदू ने 32 और कनिष्क चौहान ने 45 रन बनाकर पारी को मजबूती दी. इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 49 ओवर में 290 रन बनाए, हालांकि पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की गेंदबाजी में एलेक्स फ्रेंच सबसे प्रभावशाली रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट लिए. जैक होम और एलेक्स ग्रीन ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए.
इंग्लिश कैप्टन ने जड़ा शतक
291 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत लड़खड़ाई. उन्होंने महज 47 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिंस ने 7 और इसाक मोहम्मद ने 11 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए बेन मेस ने 27 रन जोड़े. इसके बाद रॉकी फ्लिंटॉफ ने भी 39 रनों की अहम पारी खेलकर रन चेज में सहायता की. हालांकि सबसे शानदार इंग्लिश कैप्टन थॉमस रीव की पारी रही. रीव ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. उन्होंने 89 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने मैच की दिशा बदल दी.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोफ्रा आर्चर पर बड़ा अपडेट
भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी पर अंतिम विकेट ने गाड़ा खूंटा
रीव के 230 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी की. एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन हो गया. आखिरी 12 गेंदों में इंग्लिश टीम को 12 रन की जरूरत थी और भारत को 1 विकेट की तलाश थी, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज भारी पड़े. 49वें ओवर में फ्रेंच और मोर्गन ने मिलकर 5 रन जोड़े, और फिर 50वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदों में ही 7 रन बनाकर इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. भारत के लिए अंबरिश ने 4 विकेट झटके, जबकि युद्धजीत गुहा और हेनिल पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं.
2 जुलाई को खेला जाएगा तीसरा मैच
यह मैच आखिरी ओवर तक संघर्षपूर्ण बना रहा और दोनों टीमों ने जीत के लिए जोर लगाया. लेकिन इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी ने संयम और साहस दिखाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया. अब इस सीरीज का तीसरा मैच आज 2 जुलाई को नॉर्थैम्पटन में खेला जाएगा, जहां भारत और टीम के कप्तान आयुष वापसी की पुरजोर कोशिश करेंगे.
125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर
आधा सफेद और आधा लाल, ये कैसी गेंद से अभ्यास कर रहे हैं इंडियन प्लेयर्स
यशस्वी जायसवाल को मिलेगी अनोखी सजा! दूसरे टेस्ट से पहले BCCI करेगा फैसला