इंग्लैंड महिला टीम ने रचा इतिहास, भारत को हराते ही तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ये महारिकॉर्ड

England Women's Cricket Team Creates History: इंग्लैंड महिला टीम ने लॉर्ड्स में भारत को 8 विकेट से हराया और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 115 रन का लक्ष्य सिर्फ 21 ओवर में हासिल कर लिया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 144 रन बनाए थे. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Anant Narayan Shukla | July 20, 2025 8:55 AM
an image

England Women’s Cricket Team Creates History: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 19 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत को 8 विकेट से हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में इंग्लैंड को 144 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन मौसम के खलल के चलते इंग्लैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 24 ओवर में 115 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने सिर्फ 21 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड महिला टीम ने घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

अब इंग्लैंड ने अपने घर पर 182 में से 121 वनडे मुकाबले जीत लिए हैं और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (120 जीत, 146 मैच) को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के नाम था. इस सूची में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (166 मैच में 86 जीत) और चौथे स्थान पर भारत (131 मैच में 81 जीत) है. पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने घरेलू सरजमीं पर 97 मैचों में 52 बार जीत दर्ज की है.

घरेलू मैदान पर वनडे मैचों में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम

121 इंग्लैंड (182 एकदिवसीय मैचों में)*
120 ऑस्ट्रेलिया (146 में)
86 न्यूजीलैंड (166 में)
81 भारत (131 में)

IND W vs ENG W 2nd ODI मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, जब ओपनर प्रतिका रावल जल्द ही आउट हो गईं. मंधाना (42) और हरलीन देओल (16) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन मिडल ऑर्डर एक बार फिर विफल रहा. हरमनप्रीत (7), जेमिमा (3) और रिचा घोष (2) सस्ते में आउट हो गईं. दीप्ति शर्मा ने 30 रन बनाकर कुछ राहत दी, जबकि अरुंधति रेड्डी ने 14 रन जोड़े. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 144 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. ब्यूमोंट 34 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट ने 21 रन का योगदान दिया. अंत में एमी जोन्स (नाबाद 46) और सोफिया डंकली (नाबाद 9) ने टीम को जीत दिलाई. इस जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ सीरीज में वापसी की, बल्कि घरेलू वनडे जीत का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीता था. 

तीसरे मुकाबले में होगी निर्णायक जंग

अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से  बराबर है. इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 22 जुलाई से चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें जीत का पूरा जोर लगाना चाहेंगी.  

सुरेश रैना की लिस्ट में धोनी और विराट नहीं, मिस्टर IPL ने वर्ल्ड प्लेइंग XI में इस पाकिस्तानी को शामिल कर चौंकाया

SA C vs WI C मैच टाई, सुपर ओवर नहीं बॉल आउट से हुआ फैसला, डिविलियर्स की टीम ने ऐसे जीता मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला, WCL आयोजकों ने इस वजह से रद्द किया मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version