Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा, क्योंकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इससे मौजूदा विश्व चैंपियन टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना मैदान में उतरेगी. कमिंस की गैरमौजूदगी में, ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है. इसके अलावा, टीम को ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चोट और मार्कस स्टोइनिस के हालिया संन्यास से भी झटका लगा है.
चयनकर्ताओं ने पुष्टि की कि स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होने वाले दो अभ्यास वनडे मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. इनमें से पहला मुकाबला आज बुधवार को खेला जाएगा. चयन समिति के सदस्य जॉर्ज बैली ने कहा, “हम मिशेल स्टार्क के फैसले का सम्मान करते हैं. उनकी अनुपस्थिति निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के लिए एक झटका है, लेकिन इससे किसी और को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.”
तीन नए गेंदबाजों की हुई एंट्री
हाई-प्रोफाइल तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के चले जाने से अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बेन ड्वार्शिस के लिए दरवाजे खुल गए हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
स्पेंसर जॉनसन, जिन्होंने अब तक दो वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उनको बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के समान विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. वहीं नाथन एलिस 2024 में कैरेबियन और अमेरिका में आयोजित टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. उन्हें पाकिस्तान में खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने 2022 में वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था.
सीन एबॉट पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे और भारत में आयोजित 2023 वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल रहे. उन्होंने अब तक वनडे प्रारूप में कुल 26 मैच खेले हैं. इसके अलावा बेन ड्वार्शिस, जो एबॉट की तरह एक ऑलराउंडर तेज गेंदबाज हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक केवल एक वनडे खेला है. यह मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में सीमित ओवरों के दौरे पर थी.
इनके अलावा पावर-हिटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, और वे मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड के पारी की शुरुआत करने की संभावना है. वहीं, लेग स्पिनर तनवीर संघा, जिन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में भारत के खिलाफ वनडे खेला था, भी टीम का हिस्सा होंगे.
Australia's finalised squad is finally in for the upcoming #ChampionsTrophy – with Mitch Starc the latest big name to miss
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 12, 2025
जॉर्ज बेली टीम में नए खिलाड़ियों के आने से उत्साहित
ऑस्ट्रेलिया की टीम में नए खिलाड़ियों के शामिल होने पर चयर प्रमुख बेली ने आज कहा, “पिछले महीने कुछ असामयिक चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के कारण टीम में काफी बदलाव आया है. इसका सकारात्मक पक्ष यह है कि हम उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में सक्षम हुए हैं, जिन्हें पिछले 12 महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव और सफलता मिली है. हमारे कुछ सबसे अनुभवी खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण को जीतने के हमारे प्रयास में एक मजबूत आधार प्रदान करेगा. हमारे पास टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वी टीम और परिस्थितियों के आधार पर अंतिम एकादश बनाने के लिए कई विकल्प हैं.”
वहीं टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को भी टीम में शामिल किया गया है, कैरी को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिलेगा अगर इंगलिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह गॉल में स्पिन परिस्थितियों में 156 रन की पारी खेली थी जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया गया है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की हार में कप्तानी की थी.
स्मिथ इस हफ्ते कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो एकदिवसीय मैचों में भी टीम की अगुआई करेंगे. ये मैच चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच के रूप में काम करेंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, इस बार वह ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ हैं.
ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.
यह भी पढ़ें: फिट थे जसप्रीत बुमराह, फिर Champions Trophy टीम से क्यों हुए बाहर? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर लग सकता है प्रतिबंध
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा