धोनी के बचपन, क्रिकेट करियर के दौरान और शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से रिटायरमेंट तक हर समय रांची से उनका लगावा बना रहा. आम तौर पर शोहरत की बुलंदियों को छूने के बाद छोटे शहर से लोग किनारा कर लेते हैं, लेकिन धोनी का लगाव अपने प्यारे शहर के लिए बना रहा. उन्होंने भारतीय टीम से रिटायर होने के बाद रांची में ही अपना घर बनाया और जिंदगी के ज्यादातर समय को वे यहीं व्यतीत कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी को रांची ने भी वैसा ही प्यार दिया है.
उनके 44वें जन्मदिन पर प्रशंसकों ने उनके आवास के बाहर और रिंग रोड पर जश्न मनाया. इस मौके पर भारी बारिश भी उन्हें डिगा नहीं पाई. एमएस धोनी फैन क्लब ने केक काटा और उनके कटआउट को ही केक खिलाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिसमें छोट-छोट बच्चे धोनी के जन्मदिन को सेलीब्रेट कर रहे हैं. हरे और सफेद रंग का केक बच्चों के हाथों से ही कटवाया गया. देखें वीडियो-
धोनी के 7 शेड्स
स्टार स्पोर्ट्स ने भी धोनी के जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था, “आपने सिर्फ एक टीम का नेतृत्व नहीं किया. आपने प्रशंसकों की एक पूरी पीढ़ी का नेतृत्व किया. 2007 के टी20 विश्व कप के चमत्कार से लेकर 2011 के अविस्मरणीय छक्के तक, रोंगटे खड़े करने के लिए शुक्रिया माही. जन्मदिन की शुभकामनाएँ, 7 शेड्स ऑफ धोनी! देखें,
एमएस धोनी के फेवरेट फॉर्मेट में क्रिकेट रिकॉर्ड
17,266 अंतर्राष्ट्रीय रन, विकेट के पीछे कुल 829 शिकार और भारत के लिए सभी प्रारूपों में 538 मैचों के साथ एमएस धोनी न केवल दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, बल्कि एक ट्रेंड सेटर भी हैं. क्रिकेट की सभी ट्रॉफियों के विजेता धोनी का सबसे मजबूत फॉर्मेट बिना किसी शक के वनडे प्रारूप ही रहा. 350 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 50.57 की शानदार औसत से 10,773 रन बनाए. उनके रिकॉर्ड में 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 183* है, जो फिनिशर्स के लिए एक बेंचमार्क है. सबसे शानदार यह रहा कि उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से अधिक रन बनाए, जिससे उनकी उपलब्धि और भी असाधारण हो गई.
7 का चक्कर! धोनी ने 44वें बर्थडे पर रांची में काटा केक, इन सात लोगों में बांटा, देखें वीडियो
तीसरे टेस्ट के लिए कैप्टन गिल का प्लान, एक शब्द के खुलासे से इंग्लैंड खेमे में मची खलबली
‘मेरा फेवरेट पत्रकार कहां है’, एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद कैप्टन गिल ने लिए मजे, ताना मारने वाले अंग्रेज को…