क्रिकेट मैच के दौरान बाउंड्री को लेकर दो टीमों के बीच जमकर मारपीट, खूब चले लात और घूंसे, देखें वीडियो

दरअसल बांग्लादेश में खेली जा रही सेलिब्रिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. उसी दौरान एक गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. जिसे अंपायर ने चौका करार नहीं दिया. फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई.

By ArbindKumar Mishra | October 1, 2023 2:00 PM
feature

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होने वाली है. इस बीच एक टूर्नामेंट के दौरान दो क्रिकेट टीमों के बीच जमकर मारपीट हुई. उस दौरान खिलाड़ियों में खूब लात और घूंसे भी चले. मारपीट की वजह जानने के बाद आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे. तो आइए बताते हैं, किसी टूर्नामेंट के दौरान यह वारदात हुआ और कौन-कौन टीमें शामिल हैं.

बांग्लादेश में सेलिब्रिटी टूर्नामेंट के दौरान चौके को लेकर हुई मारपीट

बांग्लादेश में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग इस समय खेली जा रही है. जिसमें दो टीमों के बीच बाउंड्री को लेकर जमकर पारपीट हुई. दरअसल मैच के दौरान गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. लेकिन अंपायर ने उसे चौका करार नहीं दिया. उसके बाद दोनों टीमों के बीच विवाद शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे जेंटलमैन खेल के लिए काला दिन बता रहा है, तो कोई इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं. बताते चलें कि क्रिकेट में अंपायर का फैसला आखिरी फैसला माना जाता है और उसके निर्णय पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. अगर मैदान में अंपायर के फैसले पर कोई आपत्ति दर्ज करता है, तो दो मैच रेफरी की ओर से फाइन भी किया जाता है.

मारपीट की घटना के बाद टूर्नामेंट रद्द

दरअसल बांग्लादेश में खेली जा रही सेलिब्रिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. उसी दौरान एक गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. जिसे अंपायर ने चौका करार नहीं दिया. उसके बाद अंपायर के एक फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. इधर इस घटना के बाद टूर्नामेंट को ही रद्द कर दिया गया.

Also Read: World Cup 2023: क्या रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप के बाद ले लेंगे संन्यास, स्टार स्पिनर ने दे दिया संकेत

मारपीट की घटना में 6 लोग घायल

सेलिब्रिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हुई मारपीट की घटना में जो रिपोर्ट सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार 6 लोग घायल हुए हैं. बुरी तरह घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बांग्लादेश की एक्ट्रेस राज रिपा ने रोते हुए दिया बयान

एक वीडियो तो वायरल हो रहा है उसमें बांग्लादेश की एक्ट्रेस राज रिपा रोते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने राते हुए मीडिया को पूरी घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, सभी ने देखा है कि मैच के दौरान क्या हुआ. गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जा चुकी थी, लेकिन मैनेजमेंट ने बाउंड्री मानने से साफ मना कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज की टीम के खिलाड़ी नशे में थे. उन्होंने बताया कि मुस्तफा कमाल राज की टीम के खिलाड़ियों ने उनके ऊपर पानी की बोतलें भी फेंकी.


Also Read: World Cup 2023: एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से कपिल की जांबाज पारी तक, जानें पिछले 12 वर्ल्ड कप की रोचक बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version