त्रिकोणीय सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट के कारण यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Finn Allen out of NZ squad for Tri Series: न्यूजीलैंड के इन-फॉर्म बल्लेबाज फिन एलेन त्रिकोणीय सीरीज से पहले पैर में चोट लगने के कारण बाहर हो गए हैं. उन्हें यह चोट अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेलते हुए लगी थी, जहां वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेल रहे थे.

By Anant Narayan Shukla | July 9, 2025 2:34 PM
an image

Finn Allen out of NZ squad for Tri Series: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के इन-फॉर्म दाएं हाथ के बल्लेबाज फिन एलेन चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिन एलेन को यह चोट अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के दौरान लगी, जहां वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेल रहे थे. उन्हें पैर में चोट आई है और अब उन्हें आगे की जांच के लिए न्यूजीलैंड भेजा जा रहा है. वहां मेडिकल टीम की सलाह के बाद उनकी रिकवरी का प्लान तैयार किया जाएगा.

यह तय हो गया है कि 26 वर्षीय एलेन 14 जुलाई से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड टीम जल्द ही एलेन के विकल्प का ऐलान करेगी. गौरतलब है कि फिन एलेन ने मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और चोट से पहले वह टूर्नामेंट के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में 151 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि न्यूजीलैंड को एलेन की गैरमौजूदगी जरूर खलेगी, लेकिन टीम के पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है, जो इस चुनौती का सामना करने में सक्षम है. 

न्यूजीलैंड की सीरीज और टीम की स्थिति

त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 16 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से कई प्रमुख व्हाइट-बॉल खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जिनमें ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और कप्तान मिचेल सैंटनर शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेले थे. इस सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम

मिच सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी

त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल

14 जुलाई –  जिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका

16 जुलाई –  दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड

18 जुलाई –  जिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड

20 जुलाई –  जिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका

22 जुलाई –  न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका

24 जुलाई –  जिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड

26 जुलाई –  फाइनल मुकाबला

‘हनीमून पीरियड में हैं शुभमन’, सौरव गांगुली ने कैप्टन गिल को दी वार्निंग, कहा- केवल एक जीत…

बिना एक गेंद खेले मैक्सवेल की टीम फाइनल में, पीली जर्सी वाली डुप्लेसी की टीम को लगा झटका

ब्रैडमैन, गावस्कर, कोहली और द्रविड़ सबका रिकॉर्ड टूटेगा, शुभमन गिल इतने रन बनाकर रचेंगे इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version