भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. हार के बाद मैदान पर कई फैसलों के लिए रोहित के नेतृत्व कौशल को दोषी ठहराया गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित की कप्तानी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोहली अभी भी टीम का नेतृत्व कर रहे होते तो भारतीय श्रृंखला का पहला मैच नहीं हारता. वॉन की यह टिप्पणी तब आई जब कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने भी रोहित की कप्तानी की आलोचना की. बता दें, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को पहले दो मुकाबलों से टीम से बाहर रखा है. वह अगले तीन मुकाबले में टीम के साथ रहेंगे या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें