न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “NZC पूर्व ब्लैककैप्स कोच डेविड ट्रिस्ट के निधन की पुष्टि करते हुए बेहद दुखी है, जिनका कल क्राइस्टचर्च में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट डेविड के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है.”
हालांकि, उनका कोचिंग कार्यकाल सिर्फ दो वर्षों का रहा, लेकिन इस दौरान न्यूजीलैंड ने पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जीता. उनकी कोचिंग में टीम ने 2000 नैरोबी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी (ICC नॉकआउट) के फाइनल मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराया था. इस मैच में क्रिस केयर्न्स ने नाबाद शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच के निर्णायक पल को याद करते हुए कहा, “मैं समझता हूं कि उस पारी के आखिरी हिस्से में भारतीय टीम का मूड ‘हमने जीत लिया’ से ‘ओह शिट!’ में बदल गया था. क्रिस ने शतक पूरा किया, और यह पारी न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण पारियों में से एक बन गई.”
डेविड ट्रिस्ट ने उस टूर्नामेंट को याद करते हुए कहा था, “मैं इस जीत को सबसे पहले खिलाड़ियों के लिए खुशी का पल मानता हूं और फिर न्यूजीलैंड के लिए एक विशेष उपलब्धि. भले ही टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैच थे, लेकिन वह बेहद कठिन थे अफ्रीका में जिम्बाब्वे और फिर दुनिया की दो बड़ी टीमों को हराकर हमने एक बड़ी उलटफेर कर दी.”
राष्ट्रीय टीम से अलग होने के बाद भी ट्रिस्ट ने क्रिकेट से नाता नहीं तोड़ा. उन्होंने क्राइस्टचर्च के ओल्ड कोलेजियन्स क्रिकेट क्लब में कोचिंग निदेशक के रूप में काम किया और भारत व इंग्लैंड में भी कोचिंग भूमिकाएं निभाईं. उनके निधन से न्यूजीलैंड क्रिकेट को बड़ा धक्का लगा है.
विराट कोहली ने सरफराज खान के भाई की बेइज्जती की! डेब्यू कर रहे मुशीर को ऐसा क्या कह दिया?
वनडे क्रिकेट में हुआ पहली बार, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 400 रन बनाकर छुआ यूनिक रिकॉर्ड
IPL 2025: क्वालिफायर-1 में RCB ने रचा इतिहास, अब ट्रॉफी जीतना पक्का, बन रहा ऐसा संयोग