Pakistan Cricket: पाकिस्तान टीम के कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे की खबर है. पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि गैरी ने अपना इस्तीफा पीसीबी को भेज दिया है. उनकी नियुक्ति इसी साल अप्रैल के महीने में ही हुई थी. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार कर्स्टन पीसीबी से मतभेद होने के कारण अपनी नियुक्ति के छह महीने के अंदर ही पद छोड़ने वाले थे. अब जबकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, तब इस बात को बल मिलता है.
गैरी कर्स्टन 2011 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. 56 वर्षीय गैरी का मुख्य मतभेद पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के साथ माना जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम चयन से जुड़े उनके सारे अधिकार ले लिए थे. अब टीम चयन का अधिकार विशेष रूप से चयन समिति का अधिकार क्षेत्र होगा. पाकिस्तान को अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. और ऐसी हालत में वे टीम को छोड़कर जाएंगे, तो पाकिस्तानी टीम को झटका लग सकता है. हाल ही में पाकिस्तान ने अपने घर में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है.
पाकिस्तान क्रिकेट ने इस्तीफे की पुष्टि की
गैरी कर्स्टन पाकिस्तानी टीम से जुड़ने से पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े हुए थे. वे फ्रेंचाइजी के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे. गैरी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उनके लिए उनकी गरिमा सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस्तीफे का फैसला बहुत सोच समझकर ही लिया होगा. गैरी ने गुजरात टाइटंस को भी आईपीएल का खिताब जिताने में पसीना बहाया था. पीसीबी ने भी गैरी के इस्तीफे की खबर को पुष्ट करते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकर कर लिया है. अब कर्स्टन की अनुपस्थिति में जेसन गिलेस्पी ही पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच रहेंगे.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 28, 2024
इस इस्तीफे के बाद लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं
पूर्व अंपायर रिचर्ड केटलबरो के नाम से चलने वाले एकाउंट ने भारत और पाकिस्तान का अंतर दिखाते हुए, फोटोज पोस्ट की हैं.
2 Photos that Defines Cricket in 2 nation 🇵🇰 🆚 🇮🇳
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 28, 2024
🚨 Gary Kirsten, who signed a two-year contract in April with PCB, has stepped down barely six months into the role
🚨 Gary Kirsten, on the Shoulders of Suresh Raina and Virat Kohli after winning 2011 World Cup#GaryKirsten pic.twitter.com/YPcV8V7WGX
कई पाकिस्तानी इस बात पर पाकिस्तान क्रिकेट को कोसते हुए नजर आए
No foreign coach will come to Pakistan again after the way things have been lately. All this is being done to facilitate a hostile takeover by Aaqib Javed.
— AIR (@AIRGold_) October 28, 2024
Short term moves being made with the expectation that they'll fix longterm issues. That's not how things work.
Mohsin Naqvi has completely overshadowed the entire management and team. I’m sure Gary must have opposed this and taken a stand, saying that you shouldn’t treat Fakhar and the other players badly just because of a tweet. Have some shame, PCB! Have some shame!
— Bilal Hussain (@BilliCodes) October 28, 2024
कई लोग मजे भी लेने लगे
Gary Kirsten didn't want to become another Bob Woolmer. Prayers for Jason Gillespie pic.twitter.com/7t9HwKiWtq
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) October 28, 2024
एक ने तो मो. रिजवान के ऊपर ही तोहमत मढ़ दी
Some sources saying Rizwan asked to Garry to accept Islam or resign from coach, is this true?
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) October 28, 2024
गैरी के इस्तीफा देने के बाद सीमित ओवर में भी कोचिंग के लिए जैसन गिलेस्पी की नियुक्ति करना पाकिस्तान की मजबूरी भी है. अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान में होना है और पाकिस्तान को जल्द से जल्द नियमित कोच की जरूरत होगी. संभव है कि वे जैसन को ही अपना नियमित कोच बना लें, क्योंकि समय कम है.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा