अब हेड कोच पर चला BCCI का चाबुक, गौतम गंभीर के असिस्टेंट पर साथ यात्रा करने पर लगा बैन!

Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच पर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर के निजी सहायक पर साथ में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

By Anant Narayan Shukla | February 2, 2025 1:49 PM
an image

Gautam Gambhir: BCCI खिलाड़ियों के साथ पूरी तरह सख्ती के मूड में है. खिलाड़ियों के साथ कोच पर भी भारतीय क्रिकेट की शीर्ष संस्था का चाबुक चल रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर के निजी सहायक को टीम के साथ यात्रा करने, टीम बस का उपयोग करने आदि से रोक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित स्थान पर उनके घूमने की रिपोर्ट पर बीसीसीआई का यह रिएक्शन आया है. कथित तौर पर यह कदम बीसीसीआई के पास ‘गौरव अरोड़ा’ के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उठाया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह केवल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ या चयनकर्ताओं के लिए अनुमत क्षेत्रों में प्रवेश कर सकते हैं. 

क्रिकब्लॉगर के अनुसार, गंभीर के सहायक अरोड़ा को टीम होटल में रहने, टीम के साथ यात्रा करने, टीम बस का उपयोग करने और स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स तक पहुँचने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अरोड़ा ने कथित तौर पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान एडिलेड में बीसीसीआई के आतिथ्य बॉक्स तक पहुँच बनाई थी, चयनकर्ताओं के लिए निर्धारित कारों का उपयोग किया था, टीम के होटल में प्रतिबंधित नाश्ता क्षेत्रों में प्रवेश किया था.

क्रिकब्लॉगर को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ” इसके जवाब में बीसीसीआई ने गंभीर के पीए को भारतीय टीम के साथ एक ही होटल में रहने, स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स में जाने और टीम बस का इस्तेमाल करने से रोक दिया है. वह टीम के साथ यात्रा नहीं कर सकते.” रिपोर्ट में कहा गया है कि अरोड़ा ने टीम के सदस्यों और अधिकारियों के लिए आरक्षित क्षेत्रों में प्रवेश किया था. वे चयनकर्ताओं की कार, एडिलेड में बीसीसीआई का आतिथ्य बॉक्स और टीम होटलों में प्रतिबंधित नाश्ता क्षेत्र तक पहुंच गए थे.

इससे पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी कर दिया था. इसके साथ ही क्रिकेटर्स के परिवार के सदस्यों को उनके साथ दौरे पर जाने पर प्रतिबंध जारी किया था. 45 दिनों से अधिक की शृंखला के लिए, परिवारों को खिलाड़ियों के साथ केवल 14 दिनों तक रहने की अनुमति है. छोटे दौरों के लिए, परिजनों को केवल सात दिनों तक रहने की अनुमति है. इसके अलावा, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने निजी शेफ के साथ यात्रा करने से भी रोक दिया है.

‘1999 में पिता की मौत ने सब बदल दिया’, सचिन तेंदुलकर ने लाइफटाइम अवार्ड मिलने के बाद किया बड़ा खुलासा

ये सभी मुद्दे कथित तौर पर मुंबई स्थित मुख्यालय में बीसीसीआई की समीक्षा बैठक के दौरान उठाए गए. बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गंभीर और बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक के बाद बीसीसीआई की ओर से जारी दस सूत्री सलाह सामने आई.

जब पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटर्स के सामने तन गई AK47, दिग्गज ने सुनाया वह खौफनाक मंजर

बीसीसीआई का क्रिकेटरों को ‘नमन’, जानिए आखिर इन पुरस्कारों का नाम ‘नमन’ ही क्यों पड़ा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version