इस मुकाबले के लिए चूंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे तय नहीं था और पांच ओवर का खेल या सुपर ओवर भी संभव नहीं हो पाया, इस वजह से लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल को आधार बनाकर फैसला लिया गया. वॉशिंगटन फ्रीडम लीग चरण में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी, इसलिए उन्हें सीधे फाइनल में जगह दे दी गई. इसके उलट टेक्सास सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी, उसको अब क्वालीफायर-2 खेलना पड़ेगा.
टेक्सास सुपर किंग्स के पास दूसरा मौका
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही टेक्सास सुपर किंग्स को अब भी खिताबी रेस में बने रहने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें क्वालीफायर-2 में जीत हासिल करनी होगी. यह मुकाबला उन्हें उस टीम के खिलाफ खेलना होगा, जो 10 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता होगी. टेक्सास के लिए राहत की बात यह है कि उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं (409 रन) और फॉर्म में दिख रहे हैं.
वॉशिंगटन फ्रीडम को खिताब बचाने का मौका
दिलचस्प बात यह है कि वॉशिंगटन फ्रीडम पिछली बार की चैंपियन टीम है और अब लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला क्वालीफायर-2 की विजेता से होगा. अगर वे इस बार भी खिताब जीतते हैं, तो लगातार दो बार MLC का चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन जाएंगे.
MLC 2025 का प्लेऑफ स्टेज रोमांचक मोड़ पर है और बारिश ने इसे और दिलचस्प बना दिया है. जहां वॉशिंगटन फ्रीडम को लीग में नंबर-1 रहने का इनाम मिला है, वहीं टेक्सास सुपर किंग्स को अब अपनी जगह खुद बनानी होगी. 14 जुलाई को फाइनल में किसका सामना किससे होगा, यह 10 जुलाई के एलिमिनेटर और उसके बाद के क्वालीफायर-2 से तय होगा.
ब्रैडमैन, गावस्कर, कोहली और द्रविड़ सबका रिकॉर्ड टूटेगा, शुभमन गिल इतने रन बनाकर रचेंगे इतिहास
लारा का 400* का रिकॉर्ड मुल्डर ने तोड़ने से छोड़ा, भड़के क्रिस गेल ने लताड़ा, कहा- मैं होता तो…
भारत में हुई बीमारी और 25 की एज में ही खत्म हुआ करियर, गेंदबाज जिसने नो बॉल पर बनवाए नियम; 87 की उम्र में छोड़ी दुनिया