बिना एक गेंद खेले मैक्सवेल की टीम फाइनल में, पीली जर्सी वाली डुप्लेसी की टीम को लगा झटका

MLC 2025 Qualifier 1 WF vs TSK: MLC 2025 के क्वालीफायर-1 में वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. टॉस जीतकर वॉशिंगटन ने गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन भारी बारिश और बिजली के चलते एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी. लीग टेबल में टॉप पर रहने के कारण वॉशिंगटन फ्रीडम को सीधे फाइनल का टिकट मिल गया, जबकि टेक्सास को अब क्वालीफायर-2 खेलना होगा.

By Anant Narayan Shukla | July 9, 2025 1:20 PM
an image

MLC 2025 Qualifier 1 WF vs TSK:अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 सीजन का नॉकआउट चरण बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन इसी बीच मौसम ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया. लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली वॉशिंगटन फ्रीडम को बिना एक भी गेंद खेले फाइनल का सीधा टिकट मिल गया, जबकि टेक्सास सुपर किंग्स को अब चैलेंजर यानी क्वालीफायर-2 के जरिए अपनी किस्मत आजमानी होगी. 8 जुलाई (भारत में 9 जुलाई) को डलास में वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना था. टॉस समय पर हुआ, जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. लेकिन इसके कुछ देर बाद तेज बारिश और बिजली ने मैच में खलल डाल दिया. हालात ऐसे बने कि स्थानीय समयानुसार रात 9:45 बजे मैच को आधिकारिक रूप से रद्द करना पड़ा.

इस मुकाबले के लिए चूंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे तय नहीं था और पांच ओवर का खेल या सुपर ओवर भी संभव नहीं हो पाया, इस वजह से लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल को आधार बनाकर फैसला लिया गया. वॉशिंगटन फ्रीडम लीग चरण में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी, इसलिए उन्हें सीधे फाइनल में जगह दे दी गई. इसके उलट टेक्सास सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी, उसको अब क्वालीफायर-2 खेलना पड़ेगा.

टेक्सास सुपर किंग्स के पास दूसरा मौका

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही टेक्सास सुपर किंग्स को अब भी खिताबी रेस में बने रहने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें क्वालीफायर-2 में जीत हासिल करनी होगी. यह मुकाबला उन्हें उस टीम के खिलाफ खेलना होगा, जो 10 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता होगी. टेक्सास के लिए राहत की बात यह है कि उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं (409 रन) और फॉर्म में दिख रहे हैं.

वॉशिंगटन फ्रीडम को खिताब बचाने का मौका

दिलचस्प बात यह है कि वॉशिंगटन फ्रीडम पिछली बार की चैंपियन टीम है और अब लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला क्वालीफायर-2 की विजेता से होगा. अगर वे इस बार भी खिताब जीतते हैं, तो लगातार दो बार MLC का चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन जाएंगे.

MLC 2025 का प्लेऑफ स्टेज रोमांचक मोड़ पर है और बारिश ने इसे और दिलचस्प बना दिया है. जहां वॉशिंगटन फ्रीडम को लीग में नंबर-1 रहने का इनाम मिला है, वहीं टेक्सास सुपर किंग्स को अब अपनी जगह खुद बनानी होगी. 14 जुलाई को फाइनल में किसका सामना किससे होगा, यह 10 जुलाई के एलिमिनेटर और उसके बाद के क्वालीफायर-2 से तय होगा.

ब्रैडमैन, गावस्कर, कोहली और द्रविड़ सबका रिकॉर्ड टूटेगा, शुभमन गिल इतने रन बनाकर रचेंगे इतिहास

लारा का 400* का रिकॉर्ड मुल्डर ने तोड़ने से छोड़ा, भड़के क्रिस गेल ने लताड़ा, कहा- मैं होता तो…

भारत में हुई बीमारी और 25 की एज में ही खत्म हुआ करियर, गेंदबाज जिसने नो बॉल पर बनवाए नियम; 87 की उम्र में छोड़ी दुनिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version