गोल्डन बॉल की रेस में शमी और जैंपा के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कौन मारेगा बाजी

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना हैं. विश्व कप में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज को गोल्डन बैट और बॉल से सम्मानित किया जाता है. गोल्डन बॉल लेकर शमी और जैंपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

By Vaibhaw Vikram | November 18, 2023 8:40 AM
an image

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना हैं. फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. बात दें विश्व कप में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज को गोल्डन बैट और बॉल से सम्मानित किया जाता है.  गोल्डन बैट की रेस में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं. ये खिताब उनको मिलना लगभग तय है. वहीं दूसरी तरफ गोल्डन बॉल की रेस में भारत के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 में कुल 23 विकेट चटकाए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने सात विकेट लेकर जैंपा को पहले स्थान से नीचे खिसका दिया. जैंपा ने विश्व कप में कुल 22 विकेट चटकाए हैं. फाइनल मुकाबले में इन दोनों गेंदबाजों के बिच गोल्डन बॉल को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

विश्व कप में शमी का रहा है जलवा

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद, शमी को विश्व कप 2023 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह मिली. अपने पहले लीग मुकाबले में शमी ने पांच विकेट चटकाये. मुकाबले के दूसरे दिन सभी की जुबान पर एक हें नाम था वो था शमी. शमी ने पांच विकेट लेकर अपनी जगह बाकी लीग मुकाबलों के लिए पक्की कर ली. गोल्डन बॉल की रेस में शमी पहले स्थान पर काबिज हैं. मगर उनसे ठीक नीचे ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा हैं. इन्होंने इस महामुकाबले में शमी से केवल एक विकेट कम लिया है. फाइनल मुकाबले में इन दो गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है.

शमी को पछाड़ने से चूक गए एडम जैंपा

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया. मुकाबले में शमी को पछाड़ने से जैंपा केवल दो विकेट दूर थे. मगर उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में एक भी विकेट हाथ नहीं लगी और वह इस रेस में दूसरे स्थान पर हीं रह गए. फाइनल मुकाबले  में अब उन्हें शमी से दो विकेट अधिक लेनी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version