Happy Birthday: ईशान किशन के दोहरे शतक को देख भांगड़ा करने लगे थे कोहली, देखें वीडियो
Happy Birthday: ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ईशान किशन के जन्मदिन पर हम उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं. बता दें, ईशान किशन ने भी वनडे में दोहरा शतक जड़ा है. ईशान की उपलब्धि को देखकर विराट कोहली मैदान में खड़े होकर डांस करने लगे थे. जिसका वीडियो इनके जन्मदिन पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
By Vaibhaw Vikram | July 18, 2024 1:01 PM
Happy Birthday: ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ईशान किशन के जन्मदिन पर हम उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं. बता दें, ईशान किशन ने भी वनडे में दोहरा शतक जड़ा है. ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था. बिहार में जन्म लेने के बाद ईशान ने झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेला. ईशान किशन ने साल 2021 में टी20 फॉर्मेट से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. बता दें, ईशान ने अपने पहले शतक को दोहरे में बदला है और वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी है. ईशान की उपलब्धि को देखकर विराट कोहली मैदान में खड़े होकर डांस करने लगे थे. जिसका वीडियो इनके जन्मदिन पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Happy Birthday: चटगांव वनडे में ईशान ने जड़ा था दोहरा शतक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ईशान किशन ने साल 2022 में चटगांव में खेले गए वनडे मैच में कमाल की पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही सलामी बल्लेबाज ईशान किशन वनडे में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के इस विशेष क्लब का हिस्सा बन गए. इस दोहरे शतक को देखकर विराट कोहली भी काफी खुश हुए और खुशी से झूमने लगे. वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि विराट कोहली ईशान के तरफ बढ़ते हुए भांगड़ा डांस कर रहे हैं.
– Fastest double hundred in ODIs – 82(81) vs PAK in Asia Cup – IPL winner – Fifty in WI in Test series debut
Happy birthday wishes to one of the most exciting young talents, Ishan Kishan. 🌟 🇮🇳 pic.twitter.com/wTWJTFsBvo
मैच में बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने धीमी शुरुआत की. मैच में भारत ने महज 15 रन पर ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया था. धवन आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली मैदान पर ईशान किशन का साथ निभाने के लिए आए. किशन शुरुआत में बेहद धीमी गति से रन बना रहे थे. उन्होंने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ाई. 24वें ओवर की पहली गेंद पर अफीफ हुसैन के खिलाफ चौके के साथ किशन ने अपना शतक पूरा किया. 85 गेंदों पर शतक लगाने वाले किशन ने इसके बाद अगली 41 गेंदों पर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक जड़ा. विराट ने ईशान के साथ मिलकर 290 रन की विशाल साझेदारी बनाई. ये बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी भी है. जैसे ईशान का दोहरा शतक पूरा हुआ. विराट उनके पास आए और भांगड़ा करने लगे.
Happy Birthday: तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं ईशान किशन
ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. भारत के लिए ईशान अब तक 1 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. ईशान किशन ने टेस्ट में भारत के लिए 1 रन, वनडे में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 510 रन और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 653 रन बनाए हैं. ईशान भारतीय बल्लेबाजी क्रम के काफी महत्वपूर्ण कड़ी हैं. माना जा रहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं.