आज 11 जनवरी को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का जन्मदिन है. चलिए उनके जन्मदिन पर उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 210 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.
राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में बिना खाता खोले लगातार 120 रनों की शानदार पारी खेली है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में बिना खाता खोले लगातार सबसे बड़ी पारी (173) खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.
भारत की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा द्रविड़ ने टेस्ट 13,288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में द्रविड़ ने 10,889 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक शामिल हैं.
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 31528 गेंदों का सामना किया है.
टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. उन्होंने क्रीज पर 44,152 मिनट बिताए हैं जो 735 घंटे और 52 मिनट के बराबर है.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा साझेदारी में रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम है.
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 88 बार 100 से अधिक साझेदारियों में शामिल थे जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है.
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में छह बार तीसरा शतकीय साझेदारियों में शामिल थे, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा