Sreesanth Daughter Refused To Talk Told Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर गहरा अफसोस जताया है. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज’ में बातचीत के दौरान हरभजन ने खुलकर इस पुरानी घटना पर बात की और कहा कि अगर वह अपने जीवन से कोई एक चीज मिटा सकते, तो वह यही घटना होती.
हरभजन ने बताया कि उस समय मैच के दौरान श्रीसंत उन्हें हार के लिए चिढ़ा रहे थे, जिससे वे अपना आपा खो बैठे और थप्पड़ मार दिया. बाद में श्रीसंत को रोते हुए देखा गया और यह घटना पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई. हरभजन ने कहा कि उन्होंने श्रीसंत से करीब 200 बार माफी मांगी, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ तब हुई जब उन्होंने श्रीसंत की बेटी श्रीसांविका से मुलाकात की.
एक थप्पड़ जिसने क्रिकेट को हिला दिया
भारतीय क्रिकेट में कई उतार-चढ़ाव और विवाद हुए हैं, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो वक्त के साथ भी धुंधली नहीं होतीं. 2008 के आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पहले सीजन में एक ऐसी ही घटना घटी जिसने क्रिकेट फैंस को स्तब्ध कर दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बीच एक ऐसा टकराव हुआ जिसने खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए.
मैच खत्म होने के बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. यह घटना सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही. अब लगभग 17 साल बाद, हरभजन सिंह ने इस घटना पर खुलकर बात की है और रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज’ पर इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बताया है.
200 माफियां, दिल का बोझ हल्का नहीं हुआ
हरभजन सिंह ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह आज भी उस घटना को लेकर गहराई से पछता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह इस एक घटना को अपने जीवन से हमेशा के लिए हटा देना चाहेंगे. हरभजन ने बताया, “मैंने श्रीसंत से करीब 200 बार माफी मांगी. हां, उस दिन हम प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन मामला इस हद तक नहीं जाना चाहिए था. जो हुआ वह बिल्कुल गलत था और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उस समय श्रीसंत ने उन्हें उकसाया जरूर था, लेकिन यह उनके क्रोध को सही नहीं ठहराता. उनके अनुसार, मैदान पर प्रतिस्पर्धा होना सामान्य है, लेकिन खिलाड़ियों को संयम बनाए रखना चाहिए. यह घटना उस समय और भी संवेदनशील हो गई थी जब श्रीसंत कैमरों के सामने फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सांत्वना दी.
हरभजन को इसके बाद मैच फीस और बैन जैसी अनुशासनात्मक कार्यवाहियों का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन असली सजा शायद वह अंदरूनी बेचैनी थी जो उन्हें आज तक परेशान कर रही है.
श्रीसंत की बेटी ने बात करने से इनकार किया
हरभजन सिंह ने बातचीत के दौरान सबसे भावुक पल का जिक्र भी किया, जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. उन्होंने बताया कि वर्षों बाद जब वह श्रीसंत की बेटी श्रीसांविका से मिले और प्यार से उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने कहा,
“मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने मेरे पापा को मारा था.”
हरभजन ने कहा, “उसके ये शब्द मेरे दिल को चीर गए. मैं एक पल के लिए टूट सा गया. मेरे मन में सिर्फ यही सवाल गूंज रहा था कि क्या मैंने उस बच्ची पर एक गलत छवि छोड़ दी है? क्या वह मुझे एक बुरा इंसान समझती है?”
यह घटना हरभजन के लिए उस थप्पड़ से भी ज्यादा भावनात्मक रूप से परेशान करने वाली थी. उन्होंने कहा कि वह अब भी श्रीसांविका से माफी मांगते हैं और उसे बार-बार समझाने की कोशिश करते हैं कि वह वैसे इंसान नहीं हैं, जैसा उसने सुना या देखा.
हरभजन बोले, “मैं चाहता हूं कि जब वह बड़ी हो जाए, तो मुझे एक अच्छे इंसान और उसके ‘अंकल’ के रूप में याद रखे. मैं उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार हूं. मैं बस यही चाहता हूं कि वह मुझे उस नजर से न देखे जो उस दिन के बाद से उसने देखी है.”
हरभजन सिंह ने पूरी ईमानदारी से स्वीकार किया कि क्रोध में उठाया गया एक कदम जीवन भर का पछतावा बन सकता है. उन्होंने इस घटना से एक बड़ा सबक सीखा और चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी इससे प्रेरणा लें और मैदान पर संयम बनाए रखें. उनका मानना है कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन इंसानियत और खेल भावना सबसे ऊपर होनी चाहिए.
इस घटना के बाद समय ने दोनों खिलाड़ियों के बीच की दूरी को मिटाया है. अब हरभजन और श्रीसंत अच्छे दोस्त हैं, एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और साथ में मंच साझा भी करते हैं.
ये भी पढे…
IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, दो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से बाहर
AUS vs WI: T20 में इस खिलाड़ी की तूफानी दस्तक, डेब्यू में लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी
BAN vs PAK: ढाका में मिली हार से बिलबिलाया पाकिस्तान, इस पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो