Hardik-Natasa Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक ने अलग होने का फैसला कर लिया है. जल्द ही दोनों का तलाक हो जाएगा. दोनों 4 साल एक दूसरे के साथ रहे. काफी पहले से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन गुरुवार को दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने अलग होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी. उनका एक तीन साल का बेटा अगस्त्या है. दोनों ने फैसला किया है कि वे दोनें मिलकर उसकी परवरिश करेंगे. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा और फैंस से गोपनियता बनाए रखने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. हर कोई नताशा को कोसता दिख रहा है तो कुछ हार्दिक को भी उलाहने दे रहे हैं. हालांकि एक बड़ा वर्ग हार्दिक के साथ है और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दे रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें